रिपोर्ट रवि सिंह
दुद्धी, सोनभद्र। तहसील परिसर स्थित रामलीला मंच पर अखंड भारत सांस्कृतिक महोत्सव के तत्वाधान में भव्य सांस्कृतिक इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दुद्धी सहित आस पास के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता विगत कई वर्षों से होता चला रहा है जिसमे बतौर मुख्यातिथि ब्लाक प्रमुख राजन चौधरी व चेयरमैन कमलेश मोहन मौजूद रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नन्हें मुन्ने बच्चों ने खूब जलवे बिखेरे।लोकगीत, राष्ट्रगीत, समेत फिल्मी गानो पर आधारित इस इनामी प्रतियोगिता में करीब 53 बच्चो ने एकल व दो दर्जन ग्रुप तथा स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जजों की बनी टीम ने कार्यक्रम के अंत में जीते हुए प्रतिभागियों का नाम घोषित किया जिसमे एकल नृत्य में प्रांजल पांडेय प्रथम, द्वितीय वैशाली अग्रहरी, तृतीय आर्या वही ग्रुप डांस में एक्स वन एक्स ग्रुप प्रथम,आरती ग्रुप द्वितीय, तथा एम डी ग्रुप को तृतीय स्थान मिला। वही प्रतियोगिता में आयोजन समिति के लोगो द्वारा एकल नृत्य प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को एलईडी टीवी, साइकिल, मिक्सर ग्राइंडर,तथा सील्ड दिया गया वही ग्रुप डांस में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले को 2100 व 1500 व 1100 व सील्ड दिया गया। बाकी भाग लिए प्रतिभागियों को सांत्वना पुस्कार दिया गया। इनामी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए बभनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह ने कहा कि यह इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक प्रतियोगिता है इसमें बच्चों द्वारा देश भक्ति, फिल्मी,हास्य तथा अन्य कई प्रस्तुति की गई।जो लोगों का मन मोह लिया।हजारों लोगों की यह भीड़ बताती है कि यह कितना लोकप्रिय कार्यक्रम है। अगर बच्चे चाहे तो हर क्षेत्र मेंं अपने भविष्य को बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी, थाना प्रभारी नागेश रघुवंशी,सचिव भोलू जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, बबलू सिंह, पंकज जयसवाल,कमल कुमार कानू,मनीष जायसवाल, रितु सोनी,अनिल गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित