संवाददाता -संजय सिंह
ब्लाक संसाधन केंद्र राबर्ट्सगंज( रौप ) पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया खण्ड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह द्वारा सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया की वर्ष 2025 -26 तक प्रदेश को निपुण बनाने की गाइड लाइन शासन स्तर से जारी किया जा चुका है ऐसे में बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में उन्हें दक्ष करना है साथ ही सभी को प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से ग्रहण कर विद्यालय में इसे लागू करने को प्रेरित किया गया तत्पश्चात ARP हृदेश जी के द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण की रूप रेखा से सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया और आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका की वार्षिक कार्य योजना एवं साप्ताहिक शिक्षण चक्र के साथ NCF 2022 में दिए मुख्य विन्दुओं से परिचित करा कर प्रशिक्षण को प्रारम्भ किया गया और चार दिवसीय प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से ग्रहण कर अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का आग्रह किया गया प्रशिक्षण में कुल 100 प्रतिभागी प्रतिभाग किये है जो 50 – 50 के दो बैच के माध्यम अलग अलग कमरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैI इस अवसर पर घनश्याम सिंह,विमल कुमार,अवधेश कुमार त्रिपाठी,विजय कुमार आशा भारती सहित समस्त प्रतिभागी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे I
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित