अलीगढ़। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के केशवपुर गडराना गांव में एक छात्र की कनपटी पर गोली लगी लाश सुनसान जंगल के बीच खेतों में पड़ी हुई मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की गोली लगी लाश खेतों में मिलने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव का पंचायत नामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मौके पर मौजूद पुलिस 18 वर्षीय छात्र की रहस्यमई तरीके से हुई मौत को लेकर जानकारी करने में जुटी हुई है कि उसकी हत्या की गई है या फिर उसके द्वारा खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की गई है। थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र में 18 वर्षीय छात्र के कनपटी पर गोली लगी लाश खेतों में मिलने के बाद इस पूरे मामले पर केशवपुर गड़राना गांव निवासी मृतक के भाई योगेश कुमार ने बताया कि अलीपुर अलीगढ़ स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला उसका भाई नवीन कुमार मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे परिजनों को बिना बताए घर से चला गया था। इस दौरान जब उसका भाई देर शाम करीब 5:00 बजे तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। घर से अचानक गायब हुए भाई को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गांव के आसपास तलाशना शुरू कर दिया। लेकिन काफी तलाश के बाद भी अचानक गायब हुए भाई का कोई सुराग नहीं लगा। इस दौरान भाई को तलाशते हुए जब वह देर रात करीब 10:00 बजे खेतों पर पहुंचे। तो उसके भाई के सिर के दाएं तरफ कनपटी पर गोली लगी लहूलुहान लाश सुनसान जंगल के बीच खेतों में पड़ी हुई मिली। कनपटी पर गोली लगी लाश मिलने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और उनके होश उड़ गए। मौके पर ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। युवक की लाश मिलने की सूचना से ग्रामीणों में अफरातफरी ओर भगदड़ मच गई। जिसके बाद ग्रामीण युवक की रक्त रंजित लाश को देखने के लिए मौके पर इकट्ठा हो गए। परिजनों द्वारा युवक की गोली लगी लाश खेतों में पड़ी हुई मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर इलाका थानाअध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के गोली लगे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके भाई की मौत को लेकर स्थिति साफ होगी कि उसकी हत्या की गई है या फिर उसके द्वारा गोली मारकर सुसाइड किया हैं। इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वितीय आर.के.सिसोदिया का कहना है कि देर रात करीब 10:30 बजे केशवपुर गडराना गांव से एक व्यक्ति का शव उसी क्षेत्र में पाया होने की सूचना पीआरवी पुलिस को प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर इलाका पुलिस और पुलिस के सभी उच्च अधिकारी गण फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते हुए मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया गया। मौके पर पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ है। फिर भी साक्ष्य विशेषज्ञ परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित