रवि सिंह
(दुद्धी /सोनभद्र)दुद्धी विकास खंड के आई टी आई धनौरा में आज बुधवार को दोपहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अन्तर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया।मेले में बड़ी संख्या विभिन्न गांवों से आए युवक और युवतियों ने प्रतिभाग किया।मेले के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत कौशल विकास मिशन द्वारा दुद्धी आई टी आई विद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।रोजगार मेले में 19 उद्योग कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस मौके पर 309 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।जिनमें से कम्पनियों द्वारा 197 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया।चयनित किये गये अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल तथा चेयरमैन कमलेश मोहन द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।इस मौके पर संसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं।इसी के तहत बेरोजगारियों को ब्लॉक स्तर पर जाकर रोजगार दिया जा रहा है।जिससे युवा रोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक दिशा व दशा को सुधार रहे हैं।इस अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राबर्ट्सगंज यजुवेन्द्रनाथ, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, जिला कौशल प्रबन्धक निशांत ओझा, भाजपा के जिलामंत्री दिलीप कुमार पांडेय,मनीष कुमार, गोपालदास , संजय कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव, सेवायोजन विभाग से जितेन्द्र श्रीवास्तव, मुन्ना यादव, दीपक, मनोहर आदि लोग उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग