वनवासी महाविद्यालय में 399 स्मार्टफ़ोन का हुआ वितरण छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

Share

वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को स्मार्टफोन देते मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में वितरण हुआ 399 स्मार्टफोन

दो मिनट का मौन रख पूर्व प्रबंधक को दी गयी श्रद्धांजलि

डाला /सोनभद्र (अजय दुबे,गिरीश तिवारी) – स्थानीय नगर क्षेत्र में स्थित वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए बीकॉम प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में गुरुवार को कार्यकारी प्रबंधक अजीत कुमार दुबे की अध्यक्षता में 399 स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे के साथ अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया इसके बाद दिवंगत हुए महाविद्यालय के प्रबंधक रहे श्री निवास दुबे के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में पूर्व प्रबंधक श्री निवास दुबे को याद करते हुए कहा गया की उनके द्वारा लगाया गया पौधा आज विशाल वृक्ष बन चुका है जिसकी छांव में भारत के भविष्य का निर्माण किया जा रहा है आगे संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के सहयोग से जो स्मार्ट फोन वितरण हो रहा है उसका मकसद है स्मार्ट फोन देकर छात्र-छात्राओं को स्मार्ट बनाना। यदि आप ठान लें तो कोई भी काम असंभव नहीं है। शिक्षा के साथ अनुशासन जरूरी है यदि आप हुनरमंद हैं तो कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता इसलिए आत्मनिर्भर बने मोबाइल का सदुपयोग करेंगे तो लाभदायक होगा दुरुपयोग करेंगे तो हानिकारक होगाआधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा से मजबूत बनने के लिए स्मार्टफोन उपकरण का सही उपयोग करें ।केंद्र व प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से भारत बदल रहा है भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है। मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि प्रदेश का हर युवा समग्र रूप से सक्षम हो। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्ट फोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन के एन पांडेय ने किया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, संतोष कुमार बबलू,संदीप सिंह पटेल,ओम प्रकाश तिवारी, श्री मुनेश्वर तिवारी, अखिलेश शर्मा, शिव शंकर मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *