लोकसभा चुनाव: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू

Share

बिजनौर।  लोकसभा चुनाव 2024 प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज  से शुरू हो गई है । बिजनौर जिले की नगीना और बिजनौर दोनो सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन की सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं।  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । विकास भवन से लेकर नुमाइश मैदान तक बैरिकेडिंग की गई हैं। 4 सीओ 14 थाना प्रभारी 247 पुलिस कर्मियों को किया गया तैनात। लोकसभा 2024 आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है बिजनौर जिले की बिजनौर सीट व नगीना लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा जिसके प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया आज 20 मार्च से शुरू हो गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी न्यायालय में नगीना लोकसभा के नामांकन दाखिल किए जाएंगे ,जबकि एडीएम प्रशासन की कोर्ट में बिजनौर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए जाएंगे। वही नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक विकास भवन से नुमाइश मैदान तक कलेक्ट्रेट से होकर जाने वाली सड़क बंद रहेगी सड़क बंद करने के लिए विकास भवन और नुमाइश चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है 4 सीओ 14 प्रभारी निरीक्षक ,26 दारोगा,152 सिपाही 43 महिला आरक्षी,6 सेक्शन पीएसी के जवान 13 यातयात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।नामांकन केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर वाहन लाने पर पाबंदी रहेगी साथ ही नामांकन कक्ष के अंदर प्रत्याशी व प्रस्तावक सहित पांच लोगों को जाने की अनुमति होगी। वही इस मामले में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल का कहना है कि आज प्रथम चरण के नामांकन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिजनौर के लिए सीडीओ रिटर्निंग ऑफिसर है जबकि नगीना लोकसभा के लिए जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल रिटर्निंग ऑफिसर है। नॉमिनेशन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं बेरिकेटिंग कर दी गई है ।पुलिस बल तैनात कर दिया गया है मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए है। वही पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *