कॉलेज कैम्पस में दौड़ा दौड़ाकर मारपीट का  वीडियो वायरल

Share

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा के मंदिर में घुसकर बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर कॉलेज परिसर में दौड़ा दौड़ाकर मारपीट करते हुए बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर एबीवीपी के लोगों ने कॉलेज कैम्पस में घुसकर की जा रही मारपीट की सूचना पर प्रॉक्टोरियल टीम घटनास्थल पर पहुंची और दबंग युवकों के चुंगल से छात्र को छुड़ाया। वहीं कॉलेज परिसर में छात्र के साथ घटित हुई खौफनाक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कॉलेज में एबीवीपी के  कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र की पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया ओर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं कॉलेज परिसर में घुसकर छात्र की पिटाई कर रहे दबंगों को मौके पर पहुंचीं पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर चिह्नित करते हुए उनकी तलाश कर कार्रवाई में जुटी हैं। उल्लेखनिय है कि थाना गांधीपार्क इलाके के दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे-91 श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में कॉलेज परिसर में छात्रों और कॉलेज स्टाफ के बीच उस वक्त अफरातफरी और भगदड़ मच गई। जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दबंग कार्यकर्ताओं ने बाहरी युवकों के साथ मिलकर कॉलेज परिसर के अंदर घुसकर बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र फ़ैज़ अहमद पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ ओर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट करते हुए बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बाहरी युवकों के साथ मिलकर हिंदू छात्राओं के साथ छेड़छाड़ ओर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाकर मुस्लिम छात्र फ़ैज़ अहमद के साथ कॉलेज परिसर में मारपीट कर पिटाई किए जाने की सूचना से कॉलेज कैंपस के क्लासरूम में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों और कॉलेज स्टाफ में भगदड़ मच गई ओर देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राओं का जमावड़ा मारपीट की घटना को देखने के लिए मौके पर लग गया। वहीं कैंपस में मारपीट की सूचना पर कॉलेज की प्रॉक्टोरियल टीम भी दौड़कर मौके पर पहुंची और कॉलेज कैंपस में दौड़ा दौड़ाकर मारपीट कर रहे दबंग युवकों के चुंगल से बचना मुश्किल लग रहा था। कॉलेज परिसर में हुई घटना को लेकर प्राचार्य एवं प्रोफेसर बृजेश कुमार ने बताया कि कुछ बाहरी युवकों द्वारा कॉलेज परिसर में घुसकर बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र फ़ैज़ अहमद पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ समेत कलावा ओर तिलक लगाने सहित धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाएं जाने का आरोप लगाते हुए छात्र के साथ मारपीट कर पिटाई करते हुए जा रहे थे। बाहरी युवकों द्वारा कॉलेज परिसर में घुसकर छात्र के साथ मारपीट की सूचना पर प्रॉक्टीरियल टीम मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे युवकों से उनका आई कार्ड मांगा गया। तो पता चला कि कॉलेज परिसर में मारपीट कर रहे असामाजिक तत्व है। वहीं मारपीट कर रहे असामाजिक तत्वों द्वारा घटना के दौरान बताया कि उक्त छात्र कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है। यही वजह है कि इसी बात को लेकर उनके द्वारा छात्र के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि छात्र के साथ मारपीट कर रहे दबंग युवकों की ये बात पूरी तरह से निराधार है। क्योंकि किसी भी छात्रा ने छात्र द्वारा अपने साथ  छेड़छाड़ करने की एक भी शिकायत कॉलेज स्टाफ को नहीं दी। छात्राओं के साथ छात्र द्वारा छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाए जाने की घटना सरासर जूठी ओर निराधार है। बावजूद इसके असामाजिक तत्व कॉलेज परिसर में घुसकर छात्र के साथ मारपीट की। असामाजिक तत्वों द्वारा छात्र के साथ की जा रही मारपीट की सूचना उनके द्वारा फोन कर पुलिस को दी। सूचना पर लैपर्ड मौके पर पहुंची और छात्र को बचाते हुए उसको सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया। वहीं उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा कॉलेज परिसर में घुसकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में उनकी मांग है कि छात्र के साथ कैंपस में घुसकर मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों को वायरल वीडियो में चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *