अभी तक नहीं हुई प्रत्याशियों की घोषणा, मतदाता असमंजस में

Share

सोनभद्र। देश के सबसे बड़े महलोक पर्व का आगाज हो चुका है और आज से अंतिम चरण के नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जो 14 मई तक चलेगी। लेकिन अभी तक रावटसगंज लोकसभा सुरक्षित सीट के लिए  जो देश के सबसे बड़े दो राष्ट्रीय दल गठबंधन किए है एनडीए व इंडिया गठबंधन  उनके द्वारा किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई जिसे लेकर यहां के मतदाता अभी भी असमंजस में है आपको बता दे कि इसके पहले यह सीट एनडीए गठबंधन के खाते में थी जहां पर अपना दल यश के पकौड़ी लाल कोल यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे वहीं दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के भाईलाल कोल थे अभी तक बसपा को छोड़ किसी भी प्रत्याशी की घोषणा न होने के कारण यहां के मतदाता काफी असमंजस में दिखाई दे रहे हैं आपको बता दे की राबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट के लिए पांच विधानसभा के मतदाताओं द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया जाएगा। जिसमें घोरावल रावटसगंज ओबरा दुद्धी इसके साथी चंदौली जनपद की एक चकिया विधानसभा के मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे हैं इस सीट पर राजनीतिक इतिहास की बात करें तो कांग्रेस पांच, भाजपा पांच, बसपा दो, सपा एक, जनता दल एक, जनता पार्टी एक, अपना दल s एक बार परचम लहरा चुकी है।  अबकी बार इस सीट पर जनपद सोनभद्र के मतदाताओं की अगर बात करें तो 742246 पुरुष मतदाता 660167 महिला मतदाता व 31 अन्य मतदाताओं द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया जाएगा यह आंकड़ा जनपद सोनभद्र के चार विधानसभाओं का है जबकि चकिया विधानसभा के मतदाताओं द्वारा भी अपने मतों का प्रयोग सांसद चुनने के लिए किया जाएगा। जनपद सोनभद्र में मतदान को लेकर 983 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वही 1514 मतदेय स्थल भी जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया है जहां पर चुनाव को बड़े ही पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। इसी के साथ ही दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है दूधी में भाजपा के विधायक रामदुलारे गोद दुष्कर्म के मामले में जेल चले गए जिसकी वजह से यह सीट खाली हो गई थी और इस पर उपचुनाव कराया जा रहा है जहां पर भाजपा सपा और बसपा द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है जबकि कांग्रेस यूपी चुनाव में कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं होता रहा है। 

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *