(रिपोर्ट रवि सिंह)
दुद्धी। रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज में वन भूमि पर अवैध कब्जा जोरों पर है पिछले कई वर्षों में विनोद मोड़ से अमवार चौकी तक सड़क के किनारे दोनों तरफ पड़ने वाली वन भूमि पर कब्जेधारियों ने पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है वहीं विनोद मोड़ से भीसुर मार्ग पर भी सड़क के किनारे स्थित वन भूमि पर कई लोग मकान बनाने सहित खेती कर कब्जा जमाए हुए है, लेकिन वन विभाग पिछले कई सालों से अमुक़दर्शक वन चुपचाप बैठा हुआ है। हैरानी की बात तब है कि बघाडू वन रेंज कार्यालय से 2-3 किमी दूर अमवार मुख्य मार्ग पुनर्वास कालोनी के समीप सड़क के बाई तरफ एक व्यक्ति द्वारा सड़क के किनारे की कीमती वन भूमि के प्लांटेशन उखाड़कर अवैध कब्जे की नीयत से दो चार दिनों के बीच झोपड़ी बनाई जा रही है और वनकर्मियों की नजर इस पर नही जा रही है जबकि इससे पूर्व के कुछ वर्षों में इसी स्थान के आस पास कई लोगों ने पहले इसी तरह से झोपड़ी डाल पक्का मकान बना लिया है। जिससे पर्यावरण प्रेमियों आक्रोश व्याप्त है,उनका कहना है कि बघाडू रेंज के वन कर्मी कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहा है और अवैध कब्जेधारी नित्य वन क्षेत्रों में अपना कब्जा जमा रहे है ,लोगों का कहना है कि जब से नए साहब आये है वन भूमि पर अवैध कब्जा बढ़ा है। इस संबंध में बघाडू रेंजर विष्णु कुमार गुप्ता से वार्ता की गई तो वे मामले से अंजान बन कुछ कहने से इनकार करते हुए वन दरोगा को प्रकरण अवगत कराने की बात कही। उधर डीएफओ स्वतंत्र श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान लेते हुए अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने का निर्देश सम्बंधितो को दिए हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित