
रिपोर्ट:रवि सिंह
(दुद्धी सोनभद्र) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरडीहा के गोदरहवा टोला ग्राम प्रधान के घर से महज 30 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात्रि लगभग 9:15 बजे सोहन गौंड उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम लखन गौड़ के कच्चे मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे गांव में हड़कंप मच गया , आग की लपटों ने जब विकराल रूप लिया तो आसपास के ग्रामीणों ने देखा कि सोहन गौड के घर के अंदर भयंकर आग लगा हुआ है । और विकराल रूप धारण कर रहा है । ग्रामीणों ने आनन फानन में आसपास के पड़ोसियों की मदद से निजी घरो के सबमर्सिबल द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लफ्ट इतनी तेज थी ,कि कुछ भाग ही पानी से बुझ सका , आगजनी की सूचना ग्राम प्रधान के द्वारा दुद्धी कोतवाली एवं फायर ब्रिगेड को दिया गया ,लगभग 9:30 बजे रात्रि को फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से घंटो मेहनत कर आग पर काबू पाया ,वही थोड़ी देर बाद दुद्धी कोतवाली प्रभारी कुमुद शेखर सिंह भी अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच राहत बचाओ कार्य में जुड़ गए। आग बुझ जाने के बाद लोगों ने उक्त घर के मालिक व उसके परिवारजनों की खोजबीन की लेकिन घर के अंदर उस वक्त कोई भी व्यक्ति नहीं मिला, जिससे गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई ,और बड़ी दुर्घटना टली। वही घर में रखें बक्से में आवश्यक कागजात कुछ नगद पैसे व घर गृहस्ती के उपयोगी सामान टीवी ,पंखा , सभी लोगो के वस्त्र सहित रखें अनाज आदि आग से जलकर राख हो चुके थे।किसान के पुत्र सूरज कुमार पुत्र गौंड ने बताया कि हम सब घर में पांच लोग रहते हैं।

जिसमें मेरी माता जी ननिहाल में वैवाहिक कार्यक्रम में गई हुई थी।मैं और मेरा 12 वर्षीय छोटा भाई घर के अंदर जब आग लगी थी तो घर से बाहर कुछ दूर पर गए हुए थे। जब लोगों ने शोरगुल किया तो जानकारी मिली, कि मेरे घर में भयंकर आग की लपटे उठ रही है । जिसे सुन मैं तुरंत अपने घर पहुंचा तो देखा कि पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीण आग बुझाने में लगे हुए हैं । आग बुझाने के बाद घर के अंदर जाकर देखा तो घर में रखें सभी सामान जलकर खाक हो चुके थे । और मेरे घर में उस वक्त कोई नहीं था। आग लगने से लगभग कई हजार रुपए का नुकसान हो गया है।सूरज ने प्रशासन से आगजनी से हुए क्षति के लिए मुआवजे का मांग किया है।घर मे आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है । पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणो की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और लोगों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जिस मौके पर जगजीवन रमेश राम गोविंद रूपनारायण रामदेव ग्राम प्रधान के परिवारजन एवं गाव के ग्रामीण मौजूद रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग