युवक का नदी में मिला शव, हत्या की आशंका

Share

(रिपोर्ट रवि सिंह)

दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के एक युवक का शव आज का कनहर नदी में उतराया मिलने के कारण पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि यह युवक बीते 24 घंटे से गायब था जिसका शव आज नदी में पाया गया। बता दे की विंढमगंज थाना क्षेत्र के हुमेलदोहर धोरपा का युवक रहने वाला है। युवक का शव धोरपा, पकरी और नगवा गांव के बीचो बीच बह रही कनहर नदी में पाया गया। मृतक युवक का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप। पानी में शव उतराया देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना को लेकर परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को नदी में फेंकने  का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक का 5 वर्ष पहले चोपन क्षेत्र में विवाह हुआ था दो  वर्ष से पत्नी व एक बेटी  मृतक युवक से अलग होकर अपने मायके में रह रही थी। सूचना पर पहुंची विंढमगंज एवं दुद्धी पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और मृतक की पहचान कराई। ग्रामीणों ने पहचान कर बताया कि कमलेश चेरो उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र गोपी चेरो ग्राम  हुमेलदोहर धोरपा का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। परिजनों का आरोप है कि एक गांव की युवती से युवक का प्रेम प्रसंग था और उससे मिलने के लिए बुलाया गया था। उसके बाद से युवक गायब हो गया और आज बुधवार की सुबह 6:00 बजे  कनहर नदी के बीचो बीच पानी मे उतरता हुआ शव मिला , शव को देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *