रवि सिंह
दुद्धी /सोनभद्र। अंतिम संसदीय क्षेत्र रॉबर्टस गंज (80) सीट जो की सुरक्षित सीट है। जहाँ सातवें चरण के मतदान को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर किया जा रहा हैl और बड़े-बड़े दिग्गज नेतागणों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार नुक्कड़ सभा की जा रही है lइसी क्रम में रावटसगंज संसदीय क्षेत्र 80 सीट से रिकी कोल अपना दल एस (एनडीए) सहयोगी पार्टी की प्रत्याशी एवं दुद्धी विधानसभा (403) उपचुनाव चुनाव के प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ के प्रचार प्रसार हेतु क्षेत्र में नेतागणों का आना निरंतर लगा हुआ है l आज दिनांक 25 मई को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति विभाग केंद्रीय मंत्री *स्वतंत्र देव सिंह* का आगमन दुद्धी विधानसभा (403 )की बहुचर्चित परियोजना कनहर बांध सिंचाई परियोजना के अमवार स्थित रामलीला मैदान में दोपहर लगभग 3:00 बजे आगमन होगा और उनके द्वारा सांसद एवं विधायक दोनों प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर लोगों से उनका बहुमूल्य मतदान भाजपा के दोनों प्रत्याशियों को देने हेतु अपील किया जायेगा । वही सूबे के मुखिया उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ का भी आगमन दुद्धी में 27 मई को होने तय होगया है l भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस एवं सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है. कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका चुनावी जनसभा व प्रचार प्रसार उद्बोधन सुनाने हेतु अवश्य उपस्थित रहे। आपको बता दे कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है l वैसे-वैसे चुनावी प्रचार प्रसार जोर पकड़ता जा रहा है l भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अंतिम संसदीय सीट राबर्ट गंज में लोकसभा का अंतिम चरण के मतदान व दुद्धी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में चुनावी समीकरण को मजबूती प्रदान करने लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है ।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन