रक्त क्रांति अवार्ड सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share

रिपोर्ट रवि सिंह


सोनभद्र। दुद्धी द्धी की धरती पर प्रगति फाउंडेशन द्वारा पहली बार अंतराष्ट्रीय रक्तक्रांति अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदुस्तान सहित कई देशों व राज्यों के रक्तवीरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत रक्तदान जागरूकता रैली से की गई। दुद्धी के रामलीला मैदान से रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नेपाल भूटान,बंगाल तथा भारत के कई राज्यों के रक्तवीर अपने अपने हाथों में तखतिया लिए हुए थे।जागरूकता रैली के बाद कस्बा स्थित मल्टीपर्पज हॉल में सम्मान समारोह का कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने किया।

कार्यक्रम में नेपाल और भूटान देश के रक्तवीर अपने अपने देश के पोशाक में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा रहें थे।भूटान देश से श्रीराम शर्मा, नेपाल से जनक खड़का,रतन बहादुर विश्वकर्मा,बिहार से ललित शास्त्री, अमेठी से मोहित कुमार गुर्जर,उतराखण्ड जगजीत सिंह लोड़ी,गुजरात से वैशाली पाण्डेय,रंजीत मिश्रा पश्चिम बंगाल, महिप्रीत सिंह लुधियाना, दलजीत सिंह नैनीताल , महेंद्र जोशी अहमदाबाद गुजरात से जिन्होंने 195 बार रक्तदान कर कीर्तिमान स्थापित किया हैं। इसके अलावा 5 दर्जन से अधिक विभिन्न राज्यों से पधारे रक्तवीरों को रक्तक्रांति अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने कई रक्तवीरों को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो तथा मेडल देकर सम्मानित किया। सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार उस समय भावुक हो गए ज़ब उन्हें एक दिव्यांग रक्तवीर को सम्मानित करने के लिए मंच से घोषणा की गई। जैसे ही बिहार की धरती से दिव्यांग रक्तवीर मेघनाथ आगे बढ़े तो मंच से नीचे आकर सीएमओ ने उसे माल्यार्पण कर मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही नारी शक्ति के रूप मेंसबसे अधिक ब्लड डोनेट करने वाली वैशाली पांडे जिन्होंने 88 बार रक्तदान किया है l उन्हें भी सीएमओ ने मोमेंटो और मेडल दे सम्मानित किया l रक्तक्रांति अवार्ड कार्यक्रम के दौरान कई विदेशी नागरिकों सहित दर्जनों लोगों ने इस मौके पर रक्तदान किया। इस दौरान प्रगति फाउंडेशन के विकास अग्रहरि,नीरज कुमार, असफॉक, राजा, अनुराग सहित अन्य उपस्थित रहें।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *