कस्बा इंचार्ज राम अवध यादव को दुद्धी कोतवाली से दी गई भावभीनी विदाई

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

(दुद्धी सोनभद्र)। दुद्धी कोतवाली के क़स्बा इंचार्ज रहे राम अवध यादव का स्थानांतरण जनपद के मुख्यालय के कोतवाली रावटसगंज में होने पर आज शुक्रवार को पुरानी कोतवाली परिसर दुद्धी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के उपस्थिति में भावभीनी विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
दुद्धि कस्बा इंचार्ज रहे राम अवध यादव को पुलिस कर्मियों एवं सम्मानितजनों, पत्रकार बंधुओ के द्वारा माला पहनाकर अंग वस्त्रम भेंट कर मिष्ठान खिलाकर दुद्धी कोतवाली से विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया l आपको बताते कि राम अवध यादव जो बड़े ही सौम्य स्वभाव मृदुभाषी मिलनसार दायित्व के प्रति निष्ठावान एवं लोगों से मित्रवत व्यवहार करना,किसी के जन भावनाओं को समझना और उसके समस्या का निस्तारण करना,इनके स्वभाव में रहा l इन्होने किसी पीड़ित से कभी ऊंचे स्वर में बात तक नहीं किया, और समस्याओं को निस्तारण किया, दुद्धी कस्बा की जिम्मेदारी बड़ी कठिन समय में इनको दी गई थी, जिसका निर्वहन बखूबी निभाया, इससे पूर्व में विंढमगंज थाना में इन्होने सेवा दी थी l इनके कार्यों की लोगो ने काफी सराहना और तारीफ किया है l इस मौके पर नवानगत कस्बा इंचार्ज महेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक संजीव कुमार राय पत्रकार इब्राहिम खान राकेश गुप्ता रवि सिंह कांस्टेबल उमेश यादव,ओम प्रकाश यादव, अशोक कुमार,आशीष कुमार सिंह,अमरनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *