विद्युत संविदा कर्मियों ने निजी प्रतिष्ठान में समस्याओं को लेकर की बैठक

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी नगर पंचायत स्थित डीआर पैलेस प्रतिष्ठान में दोपहर 1:00 बजे संविदा विद्युत कर्मियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आहूत की गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विद्युत संविदा मजदूर संगठन सोनभद्र इकाई के संजय गुप्ता उपस्थित रहे बैठक के दौरान विद्युतकर्मियों की समस्याओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर बातें की गई और लोगों की आम सहमति बनी,जिसमें विद्युत विभाग कर्मियों का कहना था कि उन्हें प्रशिक्षित विद्युत कर्मी से अप्रशिक्षित विद्युत कर्मी बनाया जा रहा है! जो 2019 से विद्युत सेवा कार्य कर रहे हैं, उन्हें अनस्किल्ड कर दिया गया है वही संविदा कर्मियों को विद्युत विभाग की कई अनगिनत कार्य कराए जा रहे हैं,जिसमें रेवेन्यू, असिस्टेंट बिलिंग मेंटेनेंस, कमर्शियल वर्क , मीटर रीडिंग सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे उनका शोषण हो रहा है, जिस कार्य के लिए उन्हें विद्युत विभाग में संविदा पर रखा गया है! वह कार्य तो कराया ही जाता है! उसके अतिरिक्त जो विद्युत विभागीय कर्मचारियों के द्वारा कार्य होना चाहिए,वह कार्य भी संविदा कर्मियों से जबरन उनके ऊपर थोप कर,करवाया जा रहा है! जिससे सारे संविदा कर्मी आहत है,बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि हम सभी ने आज बैठक किया और संबंधित उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर अपने यूनियन के संविदा कर्मियों के समस्याओं को अवगत कराएंगे, यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है!तो मजबूरन हम सभी को आंदोलन करना पड़ेगा संविदा कर्मियों के वेतन में वृद्धि हो संविदा कर्मियों का शोषण करना बंद हो, संविदा कर्मी जो स्किल्ड है!उन्हें अस्किल्ड न बनाया जाए, पुराने विद्युत कर्मियों को वरीयता के क्रम में सुविधा प्रदान की जाए, और जितना अतिरिक्त कार्य कराया जाए उसकी मजदूरी दी जाए! भोला कुशवाहा (विद्युत मजदूर संविदा संगठन उत्तर प्रदेश प्रदेश महामंत्री) ने भी जिला अध्यक्ष के बातों को समर्थन देते हुए कहा कि विद्युत संविदा कर्मी जिंदाबाद आर एस राय संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, विद्युत संविदा कर्मियों का शोषण बंद, विद्युत संविदा कर्मियों को सामान्य कार्य समान वेतन मिले, कार्य करने के सुरक्षा के दृष्टिगत सुविधा किट उपलब्ध कराई जाए के नारे मीटिंग हॉल में गुजता रहा,कार्यक्रम का संचालन संविदा लाइनमैन अहमद अली के द्वारा किया गया, इस मौके पर गंगा प्रसाद, संगम कुमार,अजीत कुमार,अवधेश नारायण, रमेश कुमार,देवनारायण, अलख नारायण, रमाशंकर,शिव शंकर विशाल कुमार,गयासुद्दीन,नागेंद्र, सुजीत कुमार तिवारी,सत्येंद्र कुमार अरविंद कुमार,मनोज कुमार, उदय कुमार,राज बिहारी,सुनील कुमार, विंध्याचल,जागीर हुसैन, राजेश कुमार, राजकुमार, सुरेश कुमार सहित अन्य विद्युत संविदा कर्मी मौजूद रहे!

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *