प्रा. वि.कलकलीबहरा 1 में हुआ शैक्षिक भ्रमण का आयोजन

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

(दुद्धी सोनभद्र )ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रा० वि०कलकलीबहरा प्रथम के विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर बच्चों का अभिनंदन करते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करते हुए निकटस्थ प्राकृतिक स्थल का भ्रमण कराया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल द्वारा फीता काटकर शैक्षिक शिविर का शुभारंभ किया गया। बहुत आनंद और उत्साह से भरे सभी बच्चों ने कनहर की सहायक बरसाती ‘लौआ नदी’ के किनारे प्राकृतिक परिदृश्यों व नदी के प्रवाहतंत्र, वनस्पति जगत में विविध पेड़ पौधों को देखा। तत्पश्चात सभी सुरम्य तथा प्राकृतिक सौंदर्य से हरे भरे “श्री हिरेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर” में पहुंचे, जहां बच्चों ने विभिन्न पेड़-पौधों व नदी,झरनों के बारे में जानकारी दी गई। परिसर के पार्क में बच्चों ने मिलजुल कर खूब खेल खेलें व नृत्य कर झूम उठे। मंदिर के पुरोहित जी द्वारा बच्चों का चंदन टीका करते हुए स्वागत किया गया। यहां जलपान ग्रहण कर बच्चों ने पीपल, बेल, अमरुद, नीम, कदम्ब, बेर, अशोक समेत कई वृक्षों को देखा जिनके महत्व के बारे में बताया गया। मंदिर प्रबंधक बालकृष्ण जायसवाल जी ने सभी बच्चों को इस वर्ष अपने घर और घर के आस-पास वृक्षारोपण करने के लिए अभिप्रेरित किया ।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को बताया कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हमें वर्षा के जल को अधिक से अधिक संचयन करना है जिससे पृथ्वी अंदर से रिचार्ज हो सके। साथ ही हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पृथ्वी के तापमान को कम करना है जिससे प्रकृति को संतुलित बना रहे। अध्यापक अविनाश कुमार गुप्ता ने यातायात के नियमों पर प्रकाश डाला तो अध्यापिका सरिता ने बच्चों को संचारी रोगों से सुरक्षा ल बचाव के बारे में अवगत कराया। शैक्षिक भ्रमण में प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल, सहायक अध्यापक अविनाश कुमार गुप्ता, अध्यापिका सरिता, लक्ष्मीपुरी सिंह, अनारो देवी, जगती देवी, शुभम् जायसवाल, ग्रामीण राजपाल जी समेत आसपास के कई लोगों ने उपस्थित रहकर शैक्षिक भ्रमण को सीखपूर्ण बनाया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *