
संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज 28 जून शुक्रवार को परिषदीय स्कूलों के बच्चे पहुंचें स्कूल विद्यालय परिसर में उत्सव का रहा माहौल । परिसर को रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया। बच्चों का रोली-टीका लगाकर स्वागत किया गया और हलवा-खीर खिलाया गया।उच्च प्राथमिक स्कूल राबर्ट्सगंज पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को रोली – टीका लगाकर स्वागत किया गया बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया और अभिभावकों को अवगत कराया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूल मंगलवार से खुल गए। पहले दिन शिक्षक स्कूल पहुंचे और उन्होंने कक्षाओं, पुस्तकालय की सफाई, पानी की टंकी, किचन, शौचालय आदि की व्यवस्था ठीक कराई। साथ ही फर्श, दीवारें, खिड़की-दरवाजे, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, टीएलएम पुस्तकें आदि की सफाई कराई गई। वहीं, अब 28 जून से अब बच्चे स्कूल आना शुरू किए तो शुरु के दो दिन 28-29 जून को समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसमें पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वाली गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। और अभिभावकों को भी बुलाया जा रहा है स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए 28 जून से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा और अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित करने को प्रेरित किया गया। प्राथमिक विद्यालय बहुआर में बच्चों का स्वागत करते हुए ARP हृदेश कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन कर उन्हे नियमित स्कूल आने को प्रेरित किया इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज,DC एमडीएम SMC अध्यक्ष प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता जैसवार, राजेश कुमार, सहायक अध्यापक अविनाश एवं एसएमसी सदस्य सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ और अभिभावकों की गरिमामई उपस्थिति रही I
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित