सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में आज नगर पंचायत के अध्यक्ष व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत के राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व स्थानीय नागरिकों ने महावीर चौक पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने हाथो में नारे लिखें तख़्तीया लेकर नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा। अनपरा नगर पंचायत में आज राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता के नेतृत्व मे स्थानीय नागरिक व व्यापारियो ने भ्रष्टाचार व नगर पंचायत अध्यक्ष के कारण विकास कार्यों में हो रही अनियमितता को लेकर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियो ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में मानको की अनदेखी और धन का बंदरबांट किया गया है। विरोध कर रहे लोगो ने कहा कि नगर पंचायत में समस्याओ का अम्बार लग गया है शिकायत के बाद भी नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा उक्त समस्याओ के संदर्भ मे किसी भी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। अनपरा नगर पंचायत में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग किया है कि नगर पंचायत अनपरा में बने नाली, सीसी रोड, तालाब का सुंदरीकरण इंटर लॉकिंग इत्यादि विकास कार्यों की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW) से कराया जाए। मांग किया है कि अध्यक्ष का नगर पंचायत के विकास कार्यों में हस्तक्षेप तत्काल प्रभाव से रोका जाए। नगर पंचायत अनपरा द्वारा संचालित गौशाला में सुविधा के अभाव में बेमौत मर रही गायों के लिए जिम्मेदार को दंडित किया जाए इसके साथ ही मानक के विरुद्ध कार्य करने वाले कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित