अपने ही सरकार में न्याय मांगने धरने पर बैठे सदर विधायक

Share

सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली में आज भाजपा व अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोगों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि कुछ दिन से वायरल हो रहे वीडियो में एक नाबालिक लड़के की पिटाई के मामले में धाराएं बढ़ाई जाएं और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। आपको बता दें की कुछ दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मिलकर एक नाबालिक लड़के को पीट रहे हैं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए कुल 7 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमें चार नाबालिक हैं। जबकि 3 बालिक आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

लोगो द्वारा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने व धाराओ को बढाने के लिए प्रदर्शन किया गया। जहा तक की न्याय दिलाने के लिए अपने ही सरकार में राबर्ट्सगंज विधान सभा के सदर विधायक को भी धरने पर बैठना पड़ा। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि लोगों को यह अस्वस्थ किया गया है कि इस घटना में जितने भी आरोपी है उनको यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और जितनी भी धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं उनको बढाई जाएगी।। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊँचडीह गांव में शीशम व आम के पेड़ को काटने से मना करने पर दलित परिवार के लगभग एक दर्जन लोगों ने मिलकर एक नाबालिक युवक की लात घुसे व लाठी डंडे से पेड़ में बांधकर पिटाई किया। इस पिटाई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल आरोपी एक ही परिवार के हैं और मुख्य आरोपी जिला अधिकारी के यहां असलहा बाबू के पद पर तैनात हैं इन सभी बातों को लेकर आज लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और धाराएं बढ़ाए जाने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। हालांकि इस प्रदर्शन के बाद राबर्ट्सगंज कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी भी पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया की सभी नाम जद लोगों में चार नाबालिक हैं उसके अतिरिक्त तीन बालिग। आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और एक आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही इस मामले में जो धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं उन्हें भी बढ़ाई जाएगी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *