रिपोर्ट रवि सिंह
विंढमगंज सोनभद्र। वन रेंज के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित ग्राम छतरपुर में वन विभाग के लगभग 70 बीघा भूभाग पर सैकड़ों वृक्षों का कटान करके भूमि की जुताई कर अतिक्रमण करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज दोपहर करीब 11:00 वन रेंज कार्यालय में जोरदार नारों के साथ भूभाग खाली करने के लिए रेंजर को ज्ञापन सौपा। प्रदर्शन प्रदर्शन कारियो ने आरोप लगाया है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जहां एक और सरकार वन विभाग के भूमि पर लाखों वृक्षों को लगाने का काम कर रही है वही विंढमगंज वन रेंज के अंतर्गत सैकड़ो बिघा भूभाग पर सैकड़ों पेड़ों की कटाई करके अतिक्रमण कर लिया गया है वन कर्मियों के उदासीनता के कारण वन भूमि पर अतिक्रमण से अजीज आ चुके दर्जनों ग्रामीणों ने आज वन कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी “वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करो” “डिप्टी रेंजर को बर्खास्त करो”के साथ रेंज कार्यालय पर पहुंचा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण लल्लन प्रसाद, जगदीश, रामनरेश यादव, शिवकुमार यादव ने आरोप लगाया है कि रेंज कार्यालय पर विगत कई वर्षों से तैनात डिप्टी रेंजर के द्वारा पैसा लेकर वन भूमि पर लगे वृक्षों की कटान व अतिक्रमण कराया जा रहा है। वन प्लांटेशन नंबर 86 में हरेभरे पेड़ सागौन, खैर, शीशम को भी अवैध रूप से कटवाकर बेच दिया गया है। ग्राम छतरपुर के महुआखाड टोला पर 40 बीघा, बिछवादामर में 10 बीघा, मथवामर के पास 10 बीघा, नहर के पास 6 बीघा, धोरपा ग्राम पंचायत में मजूर मारी में 100 बीघा, रामपुरवा में 150 बिघा, जामपानी में लगभग 20 बीघा, सुखडा में 20 बीघा पर स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा इस बीट के डिप्टी रेंजर के सह पर पेड़ों की कटान करके जुताई कर अतिक्रमण कर लिया है। मौके पर मौजूद रेंजर इमरान खान ने कहा कि पूर्व में ही मामला मेरे संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जा रही है इसमें वन विभाग के जो भी कर्मचारी लिप्त होंगे साथ ही साथ जो ग्रामीण पेड़ो की कटान करके अतिक्रमण किए हैं उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई एक सप्ताह के अंदर अवश्य की जाएगी। इस मौके पर कृष्ण कुमार यादव ,अवधेश यादव नेहालचंद यादव, बुद्धि नारायण, रामकरण , रामवृक्ष, ननकू , भुवनेश्वर रमज्ञान, सूर्य देव ,सुरेंद्र बैग मनोज भारती, रोहित भारती ,राम केवल, धर्मेंद्र भारती सहित दर्जनों लोग दर्जनों लोग मौजूद थे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित