रिपोर्ट गिरीश तिवारी
सोनभद्र। डाला नगर क्षेत्र स्थित वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंधक अजीत कुमार दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदेश सरकार की योजना के तहत 73 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। टेबलेट पाते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन व संतोष कुमार बबलू ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क टेबलेट प्रदान किए जा रहे हैं। इसका सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाए । संचालन विद्यालय के शिक्षक अखिलेश शर्मा,इस दौरान प्रभारी प्राचार्य के एन पांडेय, हनुमान सिंह,भैरो प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित