रिपोर्ट रवि सिंह
सोनभद्र। दुद्धी मे शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता सेनानियों की याद में काकोरी काण्ड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” धूमधाम से मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने बीआरसी प्रांगण के मुख्य गेट से बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इसके उपरांत वन विश्राम गृह परिसर में पहुंचे जहां दुद्धी रेंजर गर्जन राम के नेतृत्व में काकोरी रेल कांड के स्वतंत्रता सेनानियों की याद को नमन करते हुए 100 पौधे लगाए गए।

11 फलदार वृक्ष प्रांगण में लगाए गए शेष 89 पौधे गढ़दरवा प्लान टेशन किया,जिसके मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन रहे, उन्होंने वृक्षारोपण कर बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अनेकों सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। काकोरी काण्ड 9 अगस्त, 1925 को अंग्रेजों द्वारा देश के खजाने व शस्त्रों को ट्रेन द्वारा अन्यत्र स्थान पर ले जाया जा रहा था,उस बहुमूल्य राष्ट्रीय निधि को वापस छीनकर सेनानियों ने अंग्रेजों की नीद हराम कर दी थी। कहा कि राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद,अशफाक उल्ला खां समेत 40 क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन किया था,जिसमें देश की बहुमल्य निधि को अंग्रेजों के कब्जे से छुड़ाया गया था। वन रैज अधिकारी गर्जन राम के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहां गया,कि आज 9 अगस्त 2024 को उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया जा रहा है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दिया! जिन्हें आज 9 अगस्त को पूरा देश याद कर रहा है इस मौके पर सभासद प्रेमनारायण सिंह पत्रकार रवि सिंह,वनरक्षक चंद्रशेखर पटेल,माधवराव, दरोगा राम उग्ररा सिंह,शंभू सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता,कन्हैयालाल, अनिल सिंह, वन कर्मी अमरनाथ अशोक मौर्या,छोटेलाल,राजेश, राकेश,( वाचर) बलवंत,रामप्रीत,संजय आदि लोग उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित