रिपोर्ट रवि सिंह
दुद्धी सोनभद्र। खण्ड शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के अंतर्गत बघाडू गाँव मे संचालित दारुल उलुम कादरिया नूरिया मदरसे में आज शनिवार की सुबह 10 बजे राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर बच्चों के पेट में होने वाले कीड़े से बचने के लिए एल्बेंडाजोल की गोलिया खिलाई गई , दवा खिलाने के एक घंटे बाद तीन दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ने लगी जिसमे से 27 बच्चों को तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी दुद्धी लाया गया,जहां 22 बच्चों को उपचार कर छोड़ दिया गया,जिसमें 04 बालक 23 बालिकाएं हैं,वहीं 5 छात्राओं का उपचार चल रहा है |अस्पताल मे भर्ती छात्रा बघाडू निवासी 10 वर्षीय अल्फ़ी नाज कक्षा 4 की छात्रा ,11 वर्षीय कक्षा 5 की छात्रा जिकरा फातिमा ,10 वर्षीय कक्षा 5 की छात्रा समा परवीन सहित दो अन्य बालिकाओं का उपचार चल रहा है ।

चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया कि एल्बेंडाजोल दवा का कॉमन रिएक्शन है ,जब बच्चो को दवा दी जाती है,तो उनके परिजनों को बताया जाता है,कि दवा लेने के बाद बच्चों को चक्कर आएगा ,और जिनके पेट मे कीड़ा ज्यादा होगा उन्हें उल्टियां भी होगी। बघाडू मदरसे के बच्चों को आज राष्ट्रीय कृमि दिवस पर दवाई खिलाई गयी है जिसमे 3 बच्चियों को उल्टियां होने लगी ,और देखते देखते 24 बच्चों को चक्कर आने की शिकायत होने पर दुद्धी सीएचसी लाया गया,जिनमें से 22 बच्चों का उपचार कर घर जाने के लिए छोड़ दिया गया वहीं 3 छात्राओं को अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया है| वही दो अन्य छात्राओं का भी इलाज चल रहा है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता
सम्पादकीयDecember 30, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा