सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, कांग्रेसियों ने कर दिया यह बड़ा कार्य

Share

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 नई बस्ती में स्थानीय लोगों के आव्हान पर उप्र कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ स्थानीय लोगों ने नालियों के जाम एवं बदबूदार पानी सड़क पर बहने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने मांग किया कि जल्द से जल्द पानी क्रॉसिंग की व्यवस्था की जाए ताकि स्थानीय लोगों को इससे निजात मिल सके।  पहले भी कई बार नालियों की सफाई को लेकर नगर पालिका को चेताया गया है और हम लोग लगातार सड़कों नालियों को लेकर बात भी कर रहे हैं लेकिन मानो यहां की जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन पर इसका कोई प्रभाव ही नहीं पड़ रहा है नई बस्ती की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि बदबूदार पानी सड़कों पर बह रहा है जहां महिलाएं, बच्चे ,बूढ़े, आमजनमानस प्रतिदिन इसी बदबूदार रास्ते से निकल कर अपने कामों पर जा रहे हैं, बच्चे पढ़ने स्कूल जा रहे हैं उनको इसी गंदे नाली के पानी में चलकर आना-जाना पड़ रहा है।

जहां इस मौसम में हम भली-भांति जानते हैं कि डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां ज्यादा होती है जो इस तरह जल – जमाव से एवं प्रदूषित पानी से बढ़ती हैं , ऐसे पानी बहने से बीमारियों का घर और ज्यादा बढ़ेगा , आखिर इन सबका जिम्मेदार कौन है और क्या कारण है कि इतनी बात कहने पर/ लगातार बोलने पर भी स्थानीय प्रशासन/ जनप्रतिनिधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इस दौरान कहा कि जहां कल 1 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी का आगमन यहां सोनभद्र में हो रहा है हम मांग करते हैं कि उनके भी संज्ञान में बातें जाएं क्योंकि जहां गड्ढा मुक्त और साफ सफाई पर सरकार का इतना ध्यान है वही इन लोगों द्वारा क्या किया जा रहा है ये किसी से छुपा नहीं है। वही स्थानीय निवासी रवि शंकर मौर्य ने कहा कि गंदगी का आलम यह है कि इसकी बदबू से रहना मुश्किल हो रहा है इसी में चलकर हम लोग रोज घर में आते जाते हैं इसके बारे में बताया भी गया है लेकिन लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं हो रहा है, वही स्थानी निवासी हाजरा बेगम ने कहा की लंबे समय से नाली बनाने को लेकर बात कही जा रही है कितने साल में नालियां बनाएंगे बात समझ में नही आती, कम से कम नाली की सफाई सही तरीके कर देते तो इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़ता। अन्य वक्ताओं ने कहा कि यहां पर गंदगी इतनी ज्यादा हो रही है कि सभी लोग परेशान हैं और बीमारी का घर हो रखा है और लंबे समय से हम लोग इस परेशानियों को झेल रहे हैं बार-बार कहा भी जा रहा है लेकिन कोई कार्यवाही इसपर नहीं हो रही है। जिले में एक ही नगर पालिका सोनभद्र है जो मुख्यालय पर है, जब वहां की स्थिति इस प्रकार की है तो बाकी नगरों के बारे में हम भली-भांति समझ सकते हैं कि क्या व्यवस्थाएं चल रही होगी, तमाम वायदे इस सरकार द्वारा चुनाव के पहले किये जाते हैं लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद उन वायदों पर ध्यान नहीं दिया था जिससे आम जनमानस परेशान होती है। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में भागवंती देवी , गीता देवी, युवा कांग्रेस विधानसभा घोरावल अध्यक्ष अनिल चौबे ,जितेंद्र सोनी, अशोक मोदनवाल ,विनोद सोनी, श्याम गुप्ता रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *