सोनभद्र। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में शहर के कांग्रेस जनों का प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका से सेट सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुठेर में रहस्य में बीमारी और डायरिया से प्रभावित गांवों के लोगों से मुलाकात की गई उपस्थित ग्राम वासियों ने बताया कि दूषित पानी पीने के कारण पिछले एक हफ्ते से पूरा गांव डायरिया की चपेट में है स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई हैं सोनभद्र के सीएमओ से टेलीफोन पर बात करने पर बताया गया कि लखनऊ से स्पेशल टीम ग्राम पंचायत मुठेर में आज सुबह 11:00 बजे पहुंच कर वस्त स्थित का जायजा लेगी एतिहात के तौर पर गांव में स्वास्थ्य टीमों को लगाया गया है एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है और रोकथाम के प्रयास जारी इस बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यहां से लोगों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भेजा गया है ट्रामा सेंटर पहुंचकर राजीव त्रिपाठी ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और चिकित्सीय व्यवस्था के बारे में जानकारी ली श्री त्रिपाठी ने बताया कि गांव में एंटी लारवा कीटनाशक छिड़काव करने की जरूरत है गांव में जो गलियों में पानी एकत्रित हुआ है वहां पर कीटनाशक पाउडर का छिड़काव और अनावश्यक रूप से रास्तों में झाड़ी और झंकार को साफ किया जाए ग्राम वासियों को तत्काल शुद्ध पानी पेयजल की व्यवस्था की जाए ताकि वहां के लोग इन विषम परिस्थितियों में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके प्रतिनिधि मंडल में शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के अलावा शहर उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे लालू चौबे गिरजा भारती बेचन राम सुधाकर प्रसाद शामिल रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित