संजय सिंह

सोनभद्र। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इनोवेशन सेल के अंतर्गत स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 का आयोजन किया गया था। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन 19 अक्टूबर को सफलतापूर्वक किया गया था। इसकी जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्रशांत पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राजकिय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के 176 छात्र छात्राओं ने 29 टीमों के माध्यम से प्रतिभाग किया भारत सरकार के विभिन्न इकाइयों की तरफ से वेबसाइट पर कुछ समस्याएं प्रदर्शित की गई जिनका विभिन्न इनोवेटिव निवारण विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा मॉडल एवम वेबसाइट के रूप में प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में शीर्ष की 9 टीमों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में जूरी सदस्य के रूप में श्रीमती कल्पना सिंह, डॉ अभिनव गुप्ता, डॉ रवि प्रताप त्रिपाठी, श्री आशीष रंजन मिश्रा, डॉ पी के वर्मा का योगदान सराहनीय रहा। इनके मार्गदर्शन में सभी छात्रों ने पीपीटी के माध्यम से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने सुझाव प्रस्तुत किएकार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विजय प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ.आमोद तिवारी, अधिष्ठातारहवात्र कल्याण डॉ. डी के त्रिपाठी, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. हिमांशु कटियार की उपस्थिति गरिमा पूर्ण रही। विजेता के रूप में प्रथम स्थान पर साईरिल बाबू व टीम, द्वितीय स्थान पर मृदुल मिश्रा व टीम, तथा तृतीय स्थान पर स्नेहा गुप्ता व टीम रही। अन्य विजेताओं के रूप में आदर्श सिंह व टीम, अदित्य कीर्ति शर्मा व टीम, कुंदन सिंह व टीम, प्रीती मौर्य व टीम रही।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित