नशे में धुत ट्रक चालक ने तीन को रौंदा, दो बच्चों सहित तीन की मौत

Share

अरविन्द दुबे

सोनभद्र। जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पर एक नशे में धुत ट्रेलर चालक ने दो मासूम समेत एक युवक को कुचल दिया जिसमें तीन की मौके प ही मौत हो गई। घटना चोपन थाना क्षेत्र के फासिल्स पार्क के सामने अवई गाँव की बताई जा रही है। अवई पोखरे के पास नशे में धुत ट्रक चालक ने घर के सामने खेल रहे दो मासूम बच्चों सहित एक युवक की जान ले ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकार ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखन के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर गुरुवार शाम चोपन की ओर जा रही ट्रक का चालक नशे में गाड़ी चला रहा था जो कि अनियंत्रित होकर गिरगुराम की बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए पास में खड़े अंशु 27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शंकर, अंश 6 वर्ष पुत्र बिंदू जायसवाल व जसविन 4 वर्ष पुत्री बिंदु को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।

घटना मे तीनों की मौके पर मौत हो गई। जब की घटना में बिंदु जायसवाल गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में जिला चिकित्सालय लोढ़ी में भर्ती करवाया गया जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पाकर गुरमा व चोपन पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। किसी को समझ मे नही आया की यह क्या हो गया अभी जो बच्चे खेल रहे थे इस तरह से पड़े है । मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश दिखा। मृतक के परिजन अजय कुमार जाय्सवाप ने बताया की घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक से एक ट्रक बच्चों को कुचलता हुआ घर मे घुस गया । मौके पर तीन की मौत हुयी है । सुरेन्द्र जायसवाल ने बताया की घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे अचानक से ट्रक आ कर कुचल दिया । वही इस घटना के बाद मौके पर पहुंची सीओ चारु द्विवेदी ने बताया की घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे तभी नशे मे धुत ट्रक चालक ने बच्चों को रौंदते हुये घर मे घुस गया इस घटना मे तीन की मौके पर मौत हो गई है एक की हालत गम्भीर है जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *