रिपोर्ट रवि सिंह
दुद्धी, सोनभद्र। कोरोना काल के समय से बन्द चल रहे बरवाडीह -चुनार पैसेंजर ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने हाजीपुर जोन को आदेश जारी कर दिया हैं।झारखण्ड के पलामू तथा यूपी के सोनभद्र व मिर्जापुर के लोग बन्द चल रहे बरवाडीह चुनार ट्रेन को चलाने के लिए लगातार मांग कर रहे थे। आम जनमानस की मांग को लेकर पलामू सांसद तथा राबर्ट्सगंज के सांसद ने भी सदन मे आवाज उठाई थी और जनहित चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर को चलाने की आवाज उठायी थी।वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम ने पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मुख्यालय महाप्रबंधक से मुलाकात कर धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की याद दिलाते हुए, बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का जल्द परिचालन शुरू कराने का अनुरोध किया था तथा इसे गरीबों की रेलगाडी बताते हुए परिचालन को लेकर जल्द पहल करने की मांग उठाई गई थी।रेलवे सूत्रों की मानें तो बरवाडीह -चुनार पेसेंजर चलाने की कवायद शुरू हो गई। संभावना जताई जा रही हैं कि दीपावली से पहले चुनार -बरवाडीह पैसेजर का संचालन शुरू हो सकती हैं।
इन-इन स्टेशनों पर यह होगी ट्रेन की समय सारिणी
झारखंड के बरवाडीह से चुनार के लिए यह ट्रेन रात दो बजकर 20 मिनट पर छूटेगी। डाल्टेनगंज में रात तीन बजे, गढ़वा रोड पर भोर के 04.05 बजे, गढ़वा स्टेशन पर 04.20 बजे, मेरालग्राम स्टेशन पर 04.58 बजे, नगर उंटारी में 04.58 बजे, यूपी के विंढमगंज स्टेशन पर सुबह के 05.10 बजे, रेणुकूट में 06.10 बजे, चोपन 08.20 बजे, सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर 09.30 बजे और चुनार दोपहर 11.55 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में चुनार से यह ट्रेन दोपहर के दो बजे प्रस्थान करेगी। सोनभद्र स्टेशन पर 03.45 बजे, चोपन में शाम 05.15 बजे, रेणुकूट में 06.29 बजे, विंढमगंज में 07.29 बजे, नगर उंटारी में रात 07.42 बजे, मेरालग्राम में रात 08.07 बजे, गढ़वा में 08.20 बज, डाल्टेनगंज में रात 10.15 बजे और बरवाडीह में रात 11.35 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी।इसके अलावा बरवाडीह से चुनार के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों के बीच में पड़ने वाले मंगरा, केचकी, चियांकी, डाल्टेनगंज, कजरी, राजहुरा, लालगढ़ बिहार हॉल्ट, तोलरा, गढ़वा रोड, गढ़वा, मेरालग्राम, रमना, नगर उंटारी, विन्धम गंज, महुआरिया, दुद्धीनगर, झरोखास, म्योरपुर रोड, रेनुकुट, जोगीडीह, गुरमुरा, सलईबनवा, बिल्ली, चोपन, अगोरी खास, चुर्क, सोनभद्र, खैराही, लूसा और सक्तेसगढ़ स्टेशन पर सुनिश्चित की जाएगी, जिसकी समय सारिणी हाजीपुर जोन व धनबाद मंडल से जारी की जानी हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित