वाराणसी से इस समय दर्दनाक घटना सामने आ रहा है. भदैनी (भेलूपुर) स्थित पावर हाउस के सामने गली में रहने वाले राजेन्द्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपने 3 बच्चों और पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी है. मंगलवार दोपहर जब इसकी सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल सहित फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंची. आरोपी फरार बताया जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पत्नी नीतू (45), पुत्र नवनेंद्र गुप्ता (25), पुत्री गौरांगी (17) और पुत्र सुबेंद्र (15) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी पहुंच चुके है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. पड़ोसियों ने बताया कि राजेंद्र किराएदार रखने के साथ ही वह जमीन का भी काम करता था. वह अक्सर अपनी पत्नी से लड़ाई करता रहता था. वह दूसरी शादी करने की भी बात करता था. किरायेदारों के मुताबिक राजेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था. इस बीच किसी तंत्रित ने उसे कह दिया था कि तुम्हारी पत्नी ही ‘तरक्की में बाधा है’. राजेंद्र का चार मंजिला मकान है, जिसमें करीब 50 कमरों में 20 किराएदार रहते है।

लोग पटाखा समझकर कर दिए नजरअंदाज
मकान में रह रहे किरायेदारों ने बताया कि घटना आधी रात की है. दीपावली के बाद अक्सर लोग पटाखे बजाते रहते है. आधी रात गोली चली भी होगी तो हम लोगों को लगा कि कोई पटाखा बजा रहा है इसलिए नजरअंदाज कर दिए. सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो एक किरायेदार ने दरवाजा बजाया. कोई आहट न होने पर धीरे से धक्का देने पर ही दरवाजा खुल गया. अंदर सभी चारों की शव था और खून बिखरा पड़ा था.
इन्हीं चारों की गोली मारकर की गई है हत्या
भाई और गार्ड की भी की है हत्या
स्थानीय राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता पेरोल पर बाहर है. इसके पहले वह अपने पिता और गार्ड की हत्या कर चुका है. पिता गैराज चलाते थे. उसके बाद इसने अपने भाई की भी हत्या कर चुका है. हत्या के बाद यह जेल गया था और अभी पैरोल पर बाहर था. राजेंद्र द्वारा पति और तीन बच्चों की हत्या की सूचना पर मौके पर राजेंद्र की मां पहुंची. हालांकि काफी बुजुर्ग होने के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रही थी।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित