(संजय सिंह )
सोनभद्र। कल सोमवार को अतुल कुमार पटेल पुत्र जवाहिर सिंह नि0 रा0गंज कस्बा अशोकनगर रोडवेज के सामने थाना रा0गंज सोनभद्र के द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दी गई कि मेरी भांजी अदिती उम्र करीब 02 वर्ष बाहर खेल रही थी जिसका कुछ अज्ञात महिला व पुरुष द्वारा अपहरण कर लिया गया है।

उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा -137(2),139(1) का मुकदमा पंजीकृत किया गया उपरोक्त से सम्बन्धित का अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी व बच्ची की बरामदगी हेतु एसपी अशोक कुमार मीणा, द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह पर वाहन चेकिंग व नाका बंदी की गई । आज समय लगभग 10.10 बजे मुखबिर की सूचना पर रा0गंज पुलिस द्वारा चुर्क तिराहा के पास से 04 नफर अपहरणकर्ताओं लौंगी पत्नी स्व0 राजकरन निवासी घसिया बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष, प्रतिमा पत्नी रवि कुमार निवासी घसिया बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष,रवि कुमार घसिया पुत्र बैजनाथ निवासी घसिया बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष, रिनवा कुमार घसिया पुत्र दुलारे निवासी घसिया बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 37 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृता बच्ची को सकुशल बरामद किया गया अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी कस्बा व थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0का0 मनीष कुमार, का0 लवकुश खरवार का0 राजेश पासवान, का0 मदन कुमार म0हे0का0 चन्द्रकला थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित