सोनभद्र( गिरीश तिवारी अरविंद दुबे )- जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव में तीन सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में झूलसी विवाहिता की रविवार को बीएचयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा आज लोढ़ी जिला अस्पताल के बाहर वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग को परिजनों ने जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों को समझा बुझाकर लग लगभग एक घंटे बाद जाम को खुलवाया। मामले में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के साथ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए ,बता दें कि रॉबर्ट्सगंज के पूरब मोहाल निवासी खुशहाल देव पांडेय के बेटी आकांक्षा की शादी घोरावल क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव में प्रदीप के साथ छह साल पहले हुई थी। उसके दो मासूम बच्चे भी हैं। दो नवंबर की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की सोते वक्त आग की चपेट में आ गई। आसपास के लोगों द्वारा विवाहिता को आग से बचाते हुए तत्काल घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल फिर वहां से बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया था वही मरने से पहले मृतिका का बयान वाला एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे वो बता रही है कि मेरे सास ससुर, ननद और पति द्वारा मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया । मृतिका द्वारा बताया जा रहा है कि मेरी सास ने मचीज मारा गया था
परिजनों द्वारा आरोप-
परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया कि दहेज के लिए ससुराल के लोगों ने उसे आग लगाया था। मामले में पुलिस ने पति प्रदीप, सास हीरावती, ससुर अंबिका प्रसाद, देवर विमलेश और देवरानी प्रीति के विरूद्ध पेट्रोल डालकर आग लगाने के आरोप में केस दर्ज किया था। इस बीच रविवार को वाराणसी स्थित बीएचयू में इलाज के दौरान आकांक्षा की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर लोढ़ी स्थित मोर्चरी पहुंचे। जहां घोरावल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आज दोपहर में लोढ़ी जिला अस्पताल के बाहर मायके पक्ष वालों ने सड़क जाम कर दिया जिसके 4बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। विवाहिता का शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखा हुआ है।
प्रशासन ने क्या कहा-
मामले में राबर्ट्सगंज सीओ सिटी चारू द्विवेदी ने बताया कि दो नवंबर को विवाहिता जल गई थी जिसको बीएचयू में भर्ती कराया गया था रविवार को उसकी मौत हो गई थी आज मायके पक्ष के लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया था जिसको समझा बुझाकर शांत कराते हुए मुकदमें में हत्या की धारा बढ़ाया जा रहा है और सुसराल पक्ष के लोगों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता