सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा के अध्यक्षता में आज घोरावल विधानसभा के ग्राम बरकरा गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया। जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि दुनिया के इतिहास में 26 नवंबर का दिन कहीं महत्वपूर्ण घटनाओं के नाम दर्ज हैं आज ही के दिन गुलामी की की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था आज ही के दिन संविधान सभा ने संविधान को अपनी स्वीकृति प्रदान की थी इस वजह से इस दिन को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

जिला महासचिव दयाराम प्रजापति ने कहा कि पहले संविधान लागू होने के चलते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में ही मनाया जाता था लेकिन सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को इससे प्रतिवर्ष 26 नंबर नवंबर को भी मनाए जाने का फैसला किया इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में लोगों को संविधान संवैधानिक मूल्य की जानकारी देना है।युवा नेता चंद्रकांत विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे संविधान में जाति धर्म उच्च नीच को पैर रखकर तैयार किया गया है इसमें संविधान के तहत सबको बराबर का अधिकार दिया गया है उक्त कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सागर सोनकर, मोनू शर्मा,बाबू चौहान, ऋतिक मिश्रा, कल्लू खान , सैफ खान, कल्लू खान, दीपक भारती,प्रेम भारती, गुलाब प्रजापति, मोनू शर्मा, रमेश विश्वकर्मा सूरज भारती, सत्यम सोनी, लालजी भारती, इत्यादि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित