(गिरीश तिवारी /अरविन्द दुबे )
सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आज को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर जी.एस तोमर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की समन्वयक, उपाध्यक्ष एस. जी.सी. ए. श्रीमती कल्पना सिंह के नेतृत्व में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र तथा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर के नव प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया और गर्मजोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्रों ने विविध प्रकार के संस्कृत व नृत्य प्रस्तुति किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रैंप वॉक ने इस आयोजन को यादगार बना दिया, जहां निर्णायक मंडल में विवेक देव पांडेय, भावना त्रिवेदी, दीप्ति चौबे, दिलीप कुमार यादव और सोनू सिंह शामिल थे। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में मिस फ्रेशर का खिताब शिखा मिश्रा कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग से और मिस्टर फ्रेशर का खिताब विद्युत अभियन्त्रण विभाग से अमन मधेशिया को मिला।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/11/10002278825487120589258172280-1024x647.jpg)
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर के छात्रों में से सूचना अमोंग प्रौद्योगिकी विभाग की अदिति यादव और मोहम्मद शाहिल ने यह खिताब जीता। परंपरा अनुसार प्रथम वर्ष के मिस्टर और मिस फ्रेशर उसे बच के फेस वैल्यू होते हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में अपने बैच का प्रतिनिधित्व करते हैं। संस्थान के कुल सचिव डॉ अमोद कुमार तिवारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी के त्रिपाठी अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ हिमांशु कटिहार, चीफ प्रॉक्टर डॉ हरिश्चंद्र उपाध्याय, डॉ अनुराग सेवक, डॉ विकास तिवारी, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ रवि प्रताप सिंह, डॉ अभिनव डॉ मैनेजर यादव, डॉ राजकुमार पटेल सहित संस्थान के समस्त फैकल्टी गण ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में न केवल मदद किया बल्कि नए छात्रों का उत्साहवर्धन वह मार्गदर्शन किया। अंत में समन्वयक कल्पना सिंह ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-