जामा मस्जिद मामले मे पेश हुई इंतज़ामिया कमेटी, जाने पूरा मामला

Share

बदायूं। जिले मे जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले मे आज फास्ट ट्रेक कोर्ट मे सुनवाई हुई जहाँ इंतज़ामिया कमेटी से बहस हुई और इंतज़ामिया कमेटी की तरफ से पक्ष रखा गया। इस मामले मे अगली सुनवाई तीन दिसंबर को होगी।
बदायूं की जामा मस्जिद पर बदायूं के ही रहने वाले हिंदूवादी नेता मुकेश पटेल ने कोर्ट मे दावा ठोका है कि गुलाम बंश के शासक ने नीलकंठ महादेव मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद बनाई थी। इस मामले मे आज इंतज़ामिया कमेटी की तरफ से पक्ष रखा गया।

इंतज़ामिया कमेटी के अधिवक्ता अनवर आलम का कहना है कि यह मुकद्दमा चलने योग्य नहीं है इसको ख़ारिज किया जाना चाहिए क्योंकि यह प्लेस ऑफ़ वोरशिप एक्ट के खिलाफ है। इस तरह के केसो से माहौल ख़राब होता है।  इसपर वादी मुकेश पटेल का कहना है हम पूरे सबूतों के साथ कोर्ट मे गए हैँ। और हर सवाल का जवाब हमारे पास है। हमें हमारा हक़ मिलेगा। सरकार की तरफ से पुरातत्व विभाग पहले ही कोर्ट मे जा चुका है। वादी पक्ष के अधिवक्ता का कहना है कि इंतज़ामिया कमेटी की तरफ से आज बहस हुई है। अगली तारीख़ 3 दिसंबर की दी गई है जिसमे वादी पक्ष से बहस होने की सम्भावना है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *