संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र:- मंगलवार को सलखन संकुल की मासिक समीक्षा बैठक परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा बिंदु के अनुसार प्रा वि सलखन पर सम्पन्न हुई I बैठक में ARP हृदेश कुमार सिंह के द्वारा सभी शिक्षकों को निपुण लक्ष्य में आई नई अपडेट से अवगत कराया गाया और शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को प्रेरित किया गया साथ ही संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य करने एवं 5 प्वाइंट निपुण टूल किट का प्रयोग कर विद्यालय को निपुण बनाने को प्रेरित किया गया I सभी शिक्षकों को क्लास रूम ट्रांजक्शन के पैरा मीटर से अवगत कराते हुए प्रिंट रिच सामग्री का कक्षा शिक्षण में प्रयोग करने को कहा गया और लर्निंग ऑउट कम को ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण में TLM का उपयोग करने एवं शिक्षक डायरी मेंटेन करने को भी प्रेरित किया गया, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन कर उनकी उपस्थिति शारदा ऐप पर और दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति समर्थ ऐप दर्ज करने का अनुरोध किया गया I बैठक में स अध्यापिका आफरीन सबा द्वारा वेस्ट प्रैक्टिसेस को साझा किया गया I नोडल संकुल अजय कुमार यादव के द्वारा सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में लाने हेतु पूर्ण मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य करने को प्रेरित किया गया इस अवसर पर संकुल शिक्षक संदीप कुमार सिंह,विनोद देव पांडेय,अशोक कुमार मिश्रा सहित न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों की गरिमामई उपस्थिति रही I
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता