एडीएम ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण

Share

सोनभद्र (गिरीश तिवारी,अरविंद दुबे) जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सहदेव कुमार मिश्र द्वारा प्रत्येक दिवस जनपद सोनभद्र के विभिन्न तहसीलो अंतर्गत संचालित रैन बसेरों एवं अलावों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं अलाव की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के अधिशासी अधिकारी/कार्मिकों व आपदा विशेषज्ञ के साथ रात्रि में रैनबसेरोंध्रोडवेज बस स्टैंडआदि विभिन्न चौराहोंध्स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया। रेन बसेरों में गद्दे, कंबल, पेयजल, प्रकाश व शौचालय आदि की व्यवस्था उपलब्ध पाई गई। संचालित रैन बसेरों के समीप तिराहे-चौराहे पर अलाव जलाते हुए पाए गए। नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरों में कार्मिक की ड्यूटी भी तैनात मिली। रेन बसेराध्सेल्टर होम में रुकने वाले व्यक्तियों का विवरण रजिस्टर में उल्लेखित पाया गया तथा नगर पालिका के अंतर्गत रैन बसेरों में ठहरने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई, उनके द्वारा रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाध्समस्या के बारे में नहीं बताया गया। उक्त के क्रम में संबंधित अधिकारीध्कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरे में आने वाले सभी यात्रियोंध्व्यक्तियों के सुविधाओं का ध्यान देते साफ-सफाई, मच्छरों से बचने व मनोरंजन आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा रैन बसेरे में आने वाले सभी यात्रियोंध्व्यक्तियों को रजिस्टर में पंजीकृत निश्चित रूप से किया जाए तथा विभिन्न चौराहों आदि स्थानो पर आने वाले राहगीरों व जरूरतमंद यात्रियोंध्व्यक्तियों सहित कुल-40 लोंगों को कंबल वितरण किया गया। जनपद के विभिन्न रैन बसेरों में आने हेतु प्रचार-प्रसार करने व किसी भी व्यक्ति को फुटपाथ पर ना सोने पाया जाय के निर्देश भी निर्गत किये गये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों पर स्थाईध्अस्थाई रैन बसेरों व जलाए जाने वाले अलाव स्थलों का निरीक्षण का कार्य किया जा रही है साथ ही उनके द्वारा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि खुले आसमान के नीचे सड़क, पटरी, सड़क के डिवाइडर पर सोता हुआ कोई व्यक्ति ना रहे उसे संबंधित रेन बसेरा में ठहरने की व्यवस्था की जाए एवं नगर क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों में समुचित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें तथा जिसमें किसी भी प्रकार की किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या उत्पन्न ना हो। जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के क्रम में समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा तथा जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा रात्रि में सार्वजनिक स्थलों पर निरंतर भ्रमण कर शीतलहरी के दृष्टिगत आवश्यक कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी, राबर्ट्सगंज द्वारा भी रैन बसेरों में साफ-सफाई एवं स्वच्छ विस्तरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए लोगों के लिये आवश्यक व्यवस्थायें जैसे-शुद्ध पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शौचालय, अलावध्हीटर, सीसी टीवी, लाकर तथा साफ-सुथरे रजाईध्कम्बल, गद्दा, चादर, तकिया, एवं विस्तरों आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। विभिन्न स्थानों पर जलाये जाने वाले अलावों का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें प्रभारियों को सुरक्षित अलाव जलाये जाने के निर्देश दिये गये।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *