ओबरा:(राकेश पाठक)-स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बैरपुर टोला सुखरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। परिजनों की माने तो मृतिक अपने रिश्तेदार के घर गया था और वहां से वापस निकलने के बाद घटना घटित हुई,स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी। घटना की बाबत मृतक की पत्नी निर्मला ने बताया कि अपनी बहन के मेहमानी में पति गए थे। 2 दिन पहले मंगल की रात में वहां से चले थे। बुधवार के दिन में पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों द्वारा पति को देखा गया। जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन भी मौके पर पहुंची।शव को देखा गया तो दो-तीन जगह शरीर पर जले के निशान मिला। लाइन के दाग जैसे दिखाई दिया। आसपास भी कई तार मिलने की बात पत्नी द्वारा बताई गई। करंट लगने से मौत हुई कि किसी द्वारा पति को मारा गया इसकी जानकारी नहीं। क्षेत्र पंचायत सदस्य काशी राम ने शव मिलने की घटना पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा ऐसा लग रहा कि हत्या करके इनको लाकर यहां फेंका गया है।पास में संदिग्ध पत्थर भी मिले हैं जो क्षेत्र में ऐसा पत्थर पाया नहीं जाता है और वायरिंग का तार भी मिला है। पुलिस को उसकी जांच करनी चाहिए। वही ओबरा पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक स्थित का पता चल पाएगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित