सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-चोपन थाना क्षेत्र के बसकटवा से पुलिस ने महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक लड़की से देह व्यापार कराया जा रहा था दरअसल पीड़िता की मां के तरफ से यह शरीर दिया गया था कि करगरा गांव निवासी सूरज के द्वारा उसके पुत्री को पिछले दो वर्षों से पत्नी किं तरह रखा था जिसमें उसकी पुत्री दो बार गर्भवती हुई और जबरदस्ती उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया गया। इसके साथ ही चोपन थाना क्षेत्र के कारागार गांव के ही मुन्ना, सत्येंद्र और बुद्धवंती देवी के द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक लड़की से देश व्यापार कराया जा रहा है इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के द्वारा आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को एक महिला के द्वारा चोपन थाने पर एक तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को चोपन थाना क्षेत्र के कारागार गांव निवासी सूरज पुत्र शिव शंकर के द्वारा पिछले दो वर्षों से पत्नी की तरह अपने पास रखा हुआ था जिसे नाबालिक लड़की दो बार गर्भवती हुई और उसने जबर्दस्ती उसका गर्भपात करा दिया इसके साथ कारागार गांव के ही मुन्ना उसकी पत्नी बुद्धवंती और इसका दामाद सत्येंद्र यह सभी मिलकर इस नाबालिक लड़की के साथ देह व्यापार करा रहे है जिसकी सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज बहीकटवा मोड़ से इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के द्वारा आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि इन सब के द्वारा नाबालिक लड़कियों को नाच गाने का प्रलोभन देकर पहले नाच गाना कराया जाता है फिर उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता है। पुलिस इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग