(रिपोर्ट गिरीश तिवारी /अरविन्द दुबे )
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी चौकी क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद दिनदहाड़े एक बाइक सवार से कट्टा सटकर 5 लाख 70 हज़ार की हुई लूट मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी सिटी सिओ थाना प्रभारी व अन्य पुलिस फोर्स सीसीटीवी के माध्यम से तलाश शुरू । बताया गया कि हिन्दुआरी चौकी क्षेत्र के आमडीह निवासी अरविंद मौर्य सोमवार की दोपहर घर से बैंक पैसा जमा करने बाइक से अकेले जा रहा था की चौकी के समीप एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति आय और कट्टा सटकर दिनदहाड़े पैसा छीनकर फरार हो गए यह वारदात के बाद पीड़ित भौचक रह गया और कुछ देर बाद 112 नंबर पर फोन करके सूचित करते हुए संबंधित चौकी को भी अवगत कराया यह सूचना पाते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एडिशनल एसपी कालू सिंह सिटी सिओ डॉक्टर चारू द्विवेदी थाना प्रभारी सत्येंद्र राय व आलाधिकारियों द्वारा पीड़ित से जानकारी लेकर रूट पर सभी मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। इस मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पीड़ित के तहसील पर मामला दर्ज कराते हुए तीन टीम लगाकर जांच कराई जा रही है जल्दी खुलासा किया जाएगा
Author Profile
Latest entries
- सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
- Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
- Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
- सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-