(रिपोर्ट संजय सिंह)
सोनभद्र। सुकृत थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते तीन जनवरी को ट्रक चालक से एक लाख रुपये की लूट हुई थी। जिला पुलिस ने इस मामले में पहले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसके बाद शुक्रवार की भोर में दो और बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए।सोनभद्र के सुकृत के पास तीन जनवरी को ट्रक चालक से लूट के मामले में दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश वाराणसी के रहने वाले हैं
हिन्दुआरी ओवरब्रिज के पास घेरेबंदी कर पुलिस ने उन्हें पकड़ा। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की है। इस घटना में शामिल छह बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल दो बदमाश रॉबर्ट्सगंज से हिन्दुआरी की ओर जा रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/10003575248558798214976751909.jpg)
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
सोनभद्र। हिन्दुआरी ओवरब्रिज के पास आरोपी की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश होना हिनौती गांव की तरफ भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों की पहचान वाराणसी के चौबेपुर निवासी साहिल यादव और राजातालाब के मेहगवा निवासी राहुल यादव के रूप में हुई। उनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस, एक पल्सर बाइक, दो मोबाइल फोन और लूट के 16,500 रुपये नकद बरामद हुए। दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लोढ़ी में इलाज के लिए भेजा गया। घटना स्थल पर फील्ड यूनिट और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे एएसपी कालू सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-