सोनभद्र: (रवि सिंह,गिरीश तिवारी )- सोनभद्र में 13 वें महिला मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनीष गर्ग यूनिट हेड ग्रासिम इंडस्ट्रीज व विशिष्ट अतिथि विकास माहेश्वरी ने पिच पर फीता काटकर एवं बल्ला खेलकर किया। अध्यक्षता रविन्द्र जायसवाल ने किया। समापन के मुख्य अतिथि राखी जायसवाल इन्हरव्हिल क्लब अध्यक्ष दुद्धी ने विजेता एवं उप विजेता कप से दोनों टीमों को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने उत्तर प्रदेश व झारखंड की दोनों टीमो के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं। आज का यह मैच इसका जीता जागता प्रमाण है। उन्होंने खिलाड़ियों को बुलन्दियों पर पहुंचने की शुभकामना दी। अध्यक्षता कर रहे रविन्द्र जायसवाल ने महिला क्रिकेट के पारम्परिक मैच के लिए आयोजन कमेटी को इच्छिता कप के लिए आभार जताया और खिलाड़ी लड़कियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर टीसीडी अध्यक्ष सुमित सोनी, जबी ख़ाँ, मनोरमा जायसवाल, तारा जायसवाल, टुन्नू ख़ाँ, सुधीर अग्रहरि, सुनील जायसवाल, सलीम ख़ां, रामकुमार गुप्ता, आनंद अग्रहरि, अविनाश वाह वाह समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-