दुद्धी में ग्राम पंचायतों में ख़रीदे गए ई गार्बेज रिक्शे की प्रक्रिया सहित मानकों की होगी जांच – सीडीओ

Share

दुद्धी/सोनभद्र(रवि सिंह, गिरीश तिवारी):- दुद्धी ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए समस्त कार्यों की टेक्निकल टीम से जांच करवाएं जाने की सीडीओ जागृति अवस्थी बात कही है ,इसके अलावा दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायतों ने ख़रीदे गए ई रिक्शों की टेंडर प्रक्रिया सहित उसकी मानकों की जांच कराई जाएगी| सीडीओ ने क्षेत्र पंचायत निधि से हुए समस्त कार्यों की टेक्निकल टीम से जांच करवाने के निर्देश दुद्धी बीडीओ राम विशाल चौरसिया को दिए और खामी पाए जाने पर कार्रवाई को निर्देशित किया | इसके साथ ही ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में ख़रीदे गए ई गार्बेज रिक्शों की टेंडर प्रक्रिया सहित खरीद मानकों का जांच कराएंगी| यह निर्देश दुद्धी ब्लॉक में हो रही अनियमितताओं की पत्रकारों द्वारा मौखिक शिकायत पर सीडीओ ने दिए है ।
स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही थी इसी दरमियान ये मुद्दा प्रमुखता से उठाये गए पत्रकारों ने उन्हें अवगत कराया कि ग्राम पंचायतों में ख़रीदे गए इस रिक्शे भी मानक के अनुरुप नही है ये रिक्शे खरीद के बाद पंचायत भवन व ग्राम प्रधानों के घर के बाहर शोभा बढ़ा रहे हैं,जिससे सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की मंशा पूरी नही हो पा रही है |उन्होंने तत्काल एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव को तलब कर ग्राम पंचायतों में कचरा उठाने वाले ई रिक्शा के संचालन के बारे में भी पूछताछ की तो एडीओ पंचायत ने उन्हें अवगत कराया कि अभी तक दुद्धी ब्लॉक में 11 ई गार्बेज रिक्शे ( कूड़ा गाड़ी) की खरीद की गई है, जिसमें 7 का संचालन किया जा रहा है|सीडीओ के सख्त तेवर को देख ब्लॉक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है|सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 29 शिकायतें सामने आई जिनमें दो मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया जिसमें दो मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया | इस दौरान उपजिलाधिकारी निखिल यादव ,तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ,नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ,ओपी सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल अमित कुमार , दुद्धी बीडीओ रामविशाल चौरसिया ,बभनी बीडीओ अजित यादव, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या ,रेंजर गर्जन राम, अधिशासी अधिकारी भोला सिंह कुशवाहा, अवर अभियंता आलोक सिंह,सहित तहसील क्षेत्र के विभिन्न थानों के प्रतिनिधि व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *