डाला/सोनभद्र( राकेश पाठक,गिरीश तिवारी):-नगर पंचायत डाला बाजार मे मनमाने ढंग से कार्य करने व सरकारी धन का दुरूपयोग कर बंदर बांट किये जाने के मामले को लेकर सोमवार को सभासदों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की सभासदों ने बताया की नगर पंचायत डाला बाजार में आचार संहिता लगने के दो दिन पहले दिनांक 01-04-2023 व 03-04.2023 को लगभग सवा करोड़ (1,2500000) रूपये का कार्य का टेण्डर (निविदा) निकाली गयी जो दिनांक 25-04-2023 को आचार संहिता के दौरान खोली जानी थी परन्तु आचार संहिता होने के कारण निविदा नहीं खोली गयी चुनाव सम्पन्न होने के बाद इसी निविदा को कब खोला गया हम सभासदगणों को इसकी सूचना नहीं दी गयी और ना ही बोर्ड बैठक में इसकी चर्चा की गयी जब कि नियमानुसार आचार संहिता के दौरान निकाली गई निविदा को निरस्त किया जाना चाहिए था। वार्ड न0 7 के सभासद विशाल गुप्ता ने बताया कि श्यामल दास के घर से होते हुए मनोज के घर होते हुए फागूलाल के घर तक सीसी रोड एव कवर्ड नाली का कार्य मुख्यमंत्री सृजन योजना से कराया गया जब कि ग्रामपंचायत द्वारा इसी कार्य को इन्टरलाकिंग निर्माण एवं नाली निर्माण कराया गया था। नगर पंचायत द्वारा इसी इंटरलाकिंग पर सीसी रोड एवं उसी नाली पर (कर्वड) ढक्कन लगाकर सरकारी धन को निकाल लिया गया।वार्ड न0 7 मे ही ब्रजेश निसाद के घर से फागू के घर तक सीसी रोड एंव नाली डूडा विभाग द्वारा बनाया गया था लेकिन नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा बिना बोर्ड बौठक के एवम प्रस्ताव के बिना लगभग आठ लाख रूपये का प्राकलन बनाकर मुख्यमंत्री सृजन योजना से पैसा पास करा लिया गया जब इसकी जानकारी हम सभासदो को हुई तब हम लोगो ने इसका विरोध किया तब नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि यह धन वापस करा दिया जायेगा नगर अध्यक्ष फुलवंती देवी द्वारा भ्रष्टाचार इतना चरम पर है कि वार्ड न0 4 मे शोभनाथ से पुलिया से होते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल तक सी सी रोड का निर्माड कार्य कराया जाना था मौके पर वहा कोई कार्य नहीं कराया गया जब कि भुगतान कर दिया गया। उपस्थित सभासदों ने नगर पंचायत डाला बाजार मे हुए भ्रष्टाचार एवम सरकारी धन का दुरूपयोग, बंदर बाट की जांच कराकर दोषी अध्यक्ष एवम सम्मिलित अधिकारियो पर उचित कार्यवाही करने की मांग की इस अवसर पर अवनीश पांडे,सभासद प्रतिनिधि राजेश पटेल ,संतोष, सभासद प्रतिनिधि सुरेश , सभासद प्रतिनिधि अंशु पटेल मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग