डाला/सोनभद्र (गिरीश तिवारी):-वर्षों से जर्जर व गड्ढायुक्त रास्ते का दंश झेल रही हजारों की आबादी को अब निजात मिलने जा रही है। बाडी बग्घानाला से पांचुडीह कजरहट होते हुए अम्मा टोला तक जाने वाली लगभग 12.5 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए रविवार को ओबरा से विधायक व सुबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री विधायक संजीव सिंह गोंड ने वैदिक मंत्रों के बीच पूरे विधि विधान से भूमि पूजन किया, लगभग 23 करोड 33 लाख 84 हजार की लागत से इस सड़क के तैयार होने के बाद लोगों को अवागमन में सहूलियत होगी बाडी बग्घानाला से पांचुडीह कजरहट होते हुए अम्मा टोला तक जाने वाली सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी उक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी जिसका संज्ञान लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण की योजना बनाई ।

रविवार को वैदिक मंत्रों के बीच सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के बाद उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है सरकार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में बेहतर काम कर जनता के जीवन को आसान बना रही है सड़क के माध्यम से गांव व कस्बों में विकास पहुंच रहा है। क्षेत्र को विकसित करना है। इसके लिए जरूरी है कि सड़क का निर्माण हो अब वो दिन दूर नहीं जब हर किसी के चेहरे पर खुशियां देखने को मिलेंगी विकास की धारा से हर कोई जुड़ेगा जर्जर सड़क से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था 23 करोड 33 लाख 84 हजार की लागत से बाडी बग्घानाला से पांचुडीह कजरहट होते हुए अम्मा टोला तक जाने वाली 5.50 मीटर चौडी 12.5 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी।

इस दौरान मौजूद रहे लोक निर्माण के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वह सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। इस दौरान अधिशासी अभियंता इंजीनियर गोविंद प्रसाद, सहायक अभियंता इं. रविंद्र सिंह, अवर अभियंता इं. अमित वर्मा, अवर अभियंता इं. अनिल शर्मा, अवर अभियंता इं. पीके चौधरी, अवर अभियंता इं. बीपी मिश्रा, मोहन कुशवाहा,गुड्डू सिंह, टाटा चौधरी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित