दुद्धी, सोनभद्र।(रवि सिंह, गिरीश तिवारी)-दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के मझौली गाँव के बसकटवा टोले में हो रहे सड़क निर्माण एवं रिटर्निंग वाल निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं सड़क निर्माण में मनमानी मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा हैं जो गुणवत्ताविहीन हैं। यहां तक कि सड़क निर्माण किस विभाग से और कितने लागत की है इसकी बोर्ड भी नही लगायी गई है। इसको लेकर भी तरह -तरह के सवाल उठ रहे है। सड़क निर्माण में काम कर रहे मजदूरों का कहना हैं कि ठेकेदार के आदमियों द्वारा जैसा मैटेरियल बनाने के लिए कहा जाता हैं वैसा बनाया जाता हैं। बताया कि बालू और सीमेंट का मिश्रण 18:3 का बनाया जाता हैं, जबकि सीमेंट भी उच्च क्वालिटी का इस्तेमाल नही किया जा रहा हैं तो वहीं रिटर्निंग वाल में लग रहे बोल्डर भी लोकल एवं भिन्न -भिन्न साइज के लगाए जाने का आरोप लगाया हैं।
सड़क निर्माण की बात करें तो मझौली गाँव के बसकटवा टोले में करीब 800 मीटर पीचिंग कार्य तथा 300 मीटर पिसीसी जबकि उक्त सड़क में 200 मीटर का रिटर्निंग वाल का भी निर्माण कार्य किया जाना बताया जा रहा हैं। आरोप हैं कि निर्माण कार्य में मौके पर कोई भी जिम्मेदार नही रहते हैं इसलिए भी संबंधितो द्वारा जल्दबाजी में मनमानी निर्माण करते हुए सरकारी धन का दुरूपयोग करने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता। ग्रामीणों ने बताया कि ये वहीं बसकटवा टोले की सड़क हैं जिस पर पूर्व में तत्कालीन कमिशनर भी आ चुके हैं,फिर भी कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार द्वारा मनमानी सड़क निर्माण समझ से परे हैं। ग्रामीणों ने उक्त सड़क निर्माण में उपयोग की जा रही मैटेरियल एवं मानक की जाँच की मांग उठाई हैं।
पीएडब्लूडी विभाग के जेई विनोद कुमार से सेलफोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मानक के अनुसार सड़क निर्माण कराए जा रहे हैं,गुणवत्तापूर्ण निर्माण के सवाल पर कहा कि सड़क निर्माण को दिखवा लेते है।इस मौके पर सतवंत श्री प्रकाश धर्मजीत सुरेश सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा