हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Share

संवाददाता–संजय सिंह

आज दिन शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय अखाड़ा मोहाल राबर्ट्सगंज के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री अजीत रावत एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय अखाड़ा मोहाल के बच्चों द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह का ध्यान आकृष्ट किया एवं बेहतरीन माहौल सृजन कर कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय धनंजय कुमार सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि बच्चों को मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है I

उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी कार्यक्रम में बाल वाटिका के बच्चों ने 17,18 एवं 21 का पहाड़ा एवं पीएम सुनाकर अपने अधिगम स्तर का परिचय दिया डी सी जय किशोर वर्मा के द्वारा विद्यालयों में उपस्थिति को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया और आउट ऑफ स्कूल के बारे में उपस्थिति शिक्षकों को जानकारी साझा किया गया, ए आर पी हृदेश कुमार सिंह के द्वारा निपुण भारत मिशन अन्तर्गत संचालित समस्त गतिविधियों एवं रेडीनेस प्रोग्राम के बारे में शिक्षकों को जानकारी साझा किया गया एवं बाल वाटिका से कक्षा 2 तक के बच्चों हेतु निर्धारित अधिगम लक्ष्यों से जन समुदाय को अवगत कराया गया और बताया गया कि वर्ष 2025-26 तक प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने बनाना है , कोलोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों यथा पुस्तके चहक,परिकलन,कलांकुर,एनबीटी कार्यपुस्तिका, बिगबुक,प्राइमर कार्ड्स, हॉलिस्टिक प्रोग्रेसकार्ड, कैलेंडर निर्देशिका,गतिविधि आधारित खिलौना, वंडर बॉक्स,स्टेशनरी,एवं लर्निंग कार्नर के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी साझा किया गया इस मौके पर 60 निपुण बच्चे (बाल वाटिका और कक्षा एक एवं दो ) और 60 नोडल शिक्षकों को आदरणीय मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि द्वारा टी एल एम स्टॉल का भी अवलोकन कर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया गया I अंत में उपस्थित सभी को लंच पैकेट वितरित कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया,इस अवसर पर वरुण त्रिपाठी, धर्मेंद्र उपाध्याय,कमलेश कुमार सिंह,बृजबाला,संदीप,अनामिका आंचल,रंजना,प्रतीक्षा,पूजा,सरिता जैसवार,अन्नू सहित समस्त शिक्षक अभिभावक एवं बच्चों की गरिमामई उपस्थिति रही I कार्यक्रम का संचालन ए आर पी हृदेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया I

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *