अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत ने कराई नापी

Share

संवाददाता–संजय सिंह

आज बुधवार को नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा, सोनभद्र के चुर्क बाजार के सुन्दरीकरण का
कार्य कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत चुर्क -घुर्मा की देख-रेख में चुर्क बाजार के दोनों तरफ सड़क के मध्य से 50 फिट की दूरी की नापी का कार्य कराया गया अभी कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने के लिए एलाउंस कराया गया था उसी एलाउंस के बाद चुर्क के ही व्यक्ति द्वारा आईजीआरयस पर नगर पंचायत द्वारा रोटी रोजी-रोटी छिनने का आवेदन दिया गया था उसी क्रम में जिलाधिकारी का एक आदेश तत्काल अतिक्रमण हटाने का हुआ था उसी क्रम में चुर्क बाजार में नापी करने हेतु जैसे ही नगर पंचायत के कर्मचारी राजस्व विभाग की टीम एवं लोक निर्माण विभाग की टीम पहुंची वैसे ही पूरे बाजार में खलबली मच गई क्योंकि पूरे बाजार में बाजार वासी जगह-जगह अपनी दुकान को बढ़ाकर कब्जा कर लिए हैं अब जब नापी शुरू हो गई तो बाजार टूटना है जिससे किसी किसी दुकानदार की पूरी दुकान ही चली जानी है अब दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट गहरा सकता है इस नापी के बाद दुकानदारों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखने को मिल रहा है आज नापी के समय लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता व राजस्व विभाग के लेखपाल एवं नगर पंचायत चुर्क के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल रहें सभी ने मिलकर नापी कराई अधिशासी अधिकारी ने बताया कि आज नापी कराई गई है जो दुकान नापी की जद मे आई है उन दुकानदारों को नोटिस जारी की जाएगी एक हफ्ते का टाइम दिया जाएगा उसे टाइम के अंदर अगर दुकानदार अपनी दुकान हटा लेता है तो ठीक है अन्यथा नगर पंचायत उन दुकानों को अतिक्रमण मानकर अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगा तथा अतिकमा हटाने में जो भी खर्च आएगा वह खर्च उन दुकानदारों से वसूल किया जाएगा

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *