संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क सोनभद्र रौप गांव में जिला पंचायत लाखों रुपए से बनाई सड़क मात्र पन्द्रह दिन बाद ही टूटने लगी है। सड़क में अनेक जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया है आपको बताते चलें कि जिला पंचायत ने अभी पन्द्रह दिन पहले पहले रौप गांव में आदित्य पाण्डेय के खेत के सामने से चुर्क पुलिस लाइन लिंक मार्ग तक लगभग एक किमी लंबी सड़क का निर्माण किया था। बता दें कि पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद ही सड़क में अनेक जगह बड़े व गहरे गड्ढे बनने शुरू हो गए हैं।

मार्ग से गुजरने वाले लोग जिला पंचायत ठेकेदार की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि 10 साल से गांव की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई पड़ी थी। आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अनेक बार गुहार लगाने के बाद जिला पंचायत ने सड़क बनाई, लेकिन कुछ दिनों बाद ही सड़क फिर से टूटने लगी। सड़क की माप में भी घोटाला किया गया

गांव की सड़क टूटने के चलते नाराज ग्रामीणों ने बताया कि मात्र एक किमी सड़क को बनाने की लागत कयी लाख रुपये बताई गई है, जबकि यहां बनी सड़क में ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है

जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जिला पंचायत अधिकारीयों से की शिकायत किया गया है लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी घटिया सामग्री से बनी सड़क मिलने से नाराज ग्रामीण सर्वेश विनोद रंजीत लक्ष्मण नंदलाल इन्द्रजीत आदि ने लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई घटिया रोड़ की शिकायत जिलाधिकारी से करने के साथ ही निर्माण सामग्री की जांच कराने की मांग की है
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित