सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के विगत आठ वर्ष में ‘‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन‘‘ की दिशा में अर्जित अभूतपूर्व उपलब्धियों से जनसामान्य को अवगत कराने हेतु आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को विकास भवन स्थित पंचायत रिसोर्स सेन्टर पर भव्य समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, कार्यक्रम प्रतिदिन 02 पालियों में आयोजित होंगें, प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक होगी, मध्यान्ह काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी, प्रथम दिवस को आगंतुकों का स्वागत, पंजीकरण और बैठक व्यवस्था, नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया जायेगा, प्रातः 10ः00 बजे उद्घाटन सत्र दीप प्रज्वलन सोहन लाल श्रीमाली, मा० उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग द्वारा किया जायेगा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपायुक्त मनरेगा होंगें, इस दौरान प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास से सम्बन्धित कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कराया जायेग, दोपहर मध्यांतर में सांस्कृतिक कार्यक्रम (विद्यार्थियों की प्रस्तुति) नृत्य, गीत, संगीत जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पर्यटन अधिकारी के सहयोग से किया जायेगा, अपरान्ह 3ः00 बजे से पंचायत विभाग, डूडा और नगर निकाय से सम्बन्धित कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम जिला पंचायत राज अधिकारी,परियोजना अधिकारी डूडा एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद द्वारा किया जायेगा।
द्वितीय दिवस
सोनभद्र। 26 मार्च बुधवार को रवीन्द्र जायसवाल मा० प्रभारी मंत्री, जनपद सोनभद्र द्वारा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की अवधि में लोकार्पित और शिलान्यास किये गये परियोजनाओं की प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं के स्टाल का अवलोकन तथा नवीन पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं नयी परियोजनाओं का शिलान्यास का कार्यक्रम नव गठित मत्स्य जीवी सहकारी समिति के प्रमाण-पत्र का वितरण,प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र का वितरण,दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, उपकरण वितरण,टैबलेट का वितरण,स्वच्छता किट वितरण, मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ हेतु चलायी जा रही योजनाओं आदि की जानकरी उपलब्ध कराना नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी,उप श्रमायुक्त दोपहर मध्यांतर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों को टूलकिट एवं ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान, कृषि विभाग से सम्बन्धित कार्यकम और प्रमाण-पत्र वितरण कराया जायेगा।
तृतीय दिवस
सोनभद्र। 27 मार्च, 2025 को महिला सशक्तीकरण से सम्बन्धित कार्यकम और प्रमाण पत्र का वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बन्धित कार्यकम,प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा, लीड बैंक (बैंकिंग, लोन, इन्श्योरेंस) से सम्बन्धित कार्यकम और प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा, दोपहर मध्यांतर में सांस्कृतिक विभाग में पंजीकृत दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी, समापन सत्र एवं सम्मान समारोह संजीव गोंड़, मा० राज्य मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण द्वारा किया जायेगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित