हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

Share

संवाददाता–संजय सिंह

सोनभद्र: सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेलदहां में आज शुक्रवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर जिला समन्वयक सामुदायिक/ प्रशिक्षण श्री जय किशोर वर्मा एवं ARP श्री हृदेश जी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों का ध्यानाकर्षण अपनी ओर कर सब का मन मोह लिया ।

बच्चों ने पढ़ो लिखो तुम ओ मेरे भइया जीना है गर शान से गीत पर नृत्य का प्रदर्शन किया । और जीना है तो पापा शराब मत पीना गीत पर भी नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों को शराब से दूर रहने का संकल्प दिलाया। स्कूल चलो अभियान पर बच्चों ने सुंदर नाटक प्रस्तुत कर अभिभावकों को जागरूक किया। यहां कक्षा पांच के बच्चों के विदाई की गई। नियमित आने वाले बच्चों, सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व प्रधानाध्यापक रंजना सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक सामुदायिक श्री जय किशोर वर्मा ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह न केवल हमें ज्ञान देती है, बल्कि हमें एक बेहतर इंसान बनने की दिशा भी दिखाती है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं ARP हृदेश कुमार ने निपुण भारत मिशन अन्तर्गत संचालित गतिविधियों को साझा करते हुए बच्चों और अभिभावकों से कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है।शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन में हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन करती है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक संकुल अजय यादव, अटेवा के मंडलीय मंत्री रामगोपाल यादव, नवीन गुप्ता, अनिल शर्मा, निधि गुप्ता, वर्षा सिंह, बीना यादव, पूनम तोमर, उमेश सिंह, रमाशंकर देव पांडेय, एसएमसी अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, पूर्व प्रधान रामपति सहित भारी संख्या में अभिभावकों की गरिमामई उपस्थिति रही

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *